Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अलक आयत १३

Qur'an Surah Al-'Alaq Verse 13

अल-अलक [९६]: १३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَرَاَيْتَ اِنْ كَذَّبَ وَتَوَلّٰىۗ (العلق : ٩٦)

ara-ayta
أَرَءَيْتَ
Have you seen
क्या देखा आपने
in
إِن
if
अगर
kadhaba
كَذَّبَ
he denies
उसने झुठलाया
watawallā
وَتَوَلَّىٰٓ
and turns away?
और उसने मुँह मोड़ा

Transliteration:

Ara-aita in kaz zaba wa ta walla (QS. al-ʿAlaq̈:13)

English Sahih International:

Have you seen if he denies and turns away . (QS. Al-'Alaq, Ayah १३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

तुम्हारा क्या विचार है? यदि उस (रोकनेवाले) ने झुठलाया और मुँह मोड़ा (तो उसके बुरा होने में क्या संदेह है) - (अल-अलक, आयत १३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

भला देखो तो कि अगर उसने (सच्चे को) झुठला दिया और (उसने) मुँह फेरा

Azizul-Haqq Al-Umary

और देखो तो, यदि उसने झुठलाया तथा मुँह फेरा हो?[1]