Skip to content

सूरा अल-इन्शिराह - शब्द द्वारा शब्द

Ash-Sharh

(Solace, Consolation, Relief)

bismillaahirrahmaanirrahiim

اَلَمْ نَشْرَحْ لَكَ صَدْرَكَۙ ١

alam
أَلَمْ
क्या नहीं
nashraḥ
نَشْرَحْ
हमने खोल दिया
laka
لَكَ
आपके लिए
ṣadraka
صَدْرَكَ
सीना आपका
क्या ऐसा नहीं कि हमने तुम्हारा सीना तुम्हारे लिए खोल दिया? ([९४] अल-इन्शिराह: 1)
Tafseer (तफ़सीर )

وَوَضَعْنَا عَنْكَ وِزْرَكَۙ ٢

wawaḍaʿnā
وَوَضَعْنَا
और उतार दिया हमने
ʿanka
عَنكَ
आपसे
wiz'raka
وِزْرَكَ
बोझ आपका
और तुमपर से तुम्हारा बोझ उतार दिया, ([९४] अल-इन्शिराह: 2)
Tafseer (तफ़सीर )

الَّذِيْٓ اَنْقَضَ ظَهْرَكَۙ ٣

alladhī
ٱلَّذِىٓ
वो जिसने
anqaḍa
أَنقَضَ
तोड़ दी थी
ẓahraka
ظَهْرَكَ
कमर आपकी
जो तुम्हारी कमर तोड़े डाल रहा था? ([९४] अल-इन्शिराह: 3)
Tafseer (तफ़सीर )

وَرَفَعْنَا لَكَ ذِكْرَكَۗ ٤

warafaʿnā
وَرَفَعْنَا
और बुलन्द किया हमने
laka
لَكَ
आपके लिए
dhik'raka
ذِكْرَكَ
ज़िक्र आपका
और तुम्हारे लिए तुम्हारे ज़िक्र को ऊँचा कर दिया? ([९४] अल-इन्शिराह: 4)
Tafseer (तफ़सीर )

فَاِنَّ مَعَ الْعُسْرِ يُسْرًاۙ ٥

fa-inna
فَإِنَّ
पस यक़ीनन
maʿa
مَعَ
साथ
l-ʿus'ri
ٱلْعُسْرِ
तंगी के
yus'ran
يُسْرًا
आसानी है
अतः निस्संदेह कठिनाई के साथ आसानी भी है ([९४] अल-इन्शिराह: 5)
Tafseer (तफ़सीर )

اِنَّ مَعَ الْعُسْرِ يُسْرًاۗ ٦

inna
إِنَّ
यक़ीनन
maʿa
مَعَ
साथ
l-ʿus'ri
ٱلْعُسْرِ
तंगी के
yus'ran
يُسْرًا
आसानी है
निस्संदेह कठिनाई के साथ आसानी भी है ([९४] अल-इन्शिराह: 6)
Tafseer (तफ़सीर )

فَاِذَا فَرَغْتَ فَانْصَبْۙ ٧

fa-idhā
فَإِذَا
पस जब
faraghta
فَرَغْتَ
फ़ारिग़ हो जाऐं आप
fa-inṣab
فَٱنصَبْ
तो मेहनत कीजिए
अतः जब निवृत हो तो परिश्रम में लग जाओ, ([९४] अल-इन्शिराह: 7)
Tafseer (तफ़सीर )

وَاِلٰى رَبِّكَ فَارْغَبْ ࣖ ٨

wa-ilā
وَإِلَىٰ
और तरफ़ अपने रब के
rabbika
رَبِّكَ
और तरफ़ अपने रब के
fa-ir'ghab
فَٱرْغَب
पस रग़बत कीजिए
और अपने रब से लौ लगाओ ([९४] अल-इन्शिराह: 8)
Tafseer (तफ़सीर )