Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-शम्स आयत १३

Qur'an Surah Ash-Shams Verse 13

अस-शम्स [९१]: १३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَقَالَ لَهُمْ رَسُوْلُ اللّٰهِ نَاقَةَ اللّٰهِ وَسُقْيٰهَاۗ (الشمس : ٩١)

faqāla
فَقَالَ
But said
तो कहा
lahum
لَهُمْ
to them
उन्हें
rasūlu
رَسُولُ
(the) Messenger
अल्लाह के रसूल ने
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह के रसूल ने
nāqata
نَاقَةَ
"(It is the) she-camel
ऊँटनी है
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह की
wasuq'yāhā
وَسُقْيَٰهَا
and her drink"
और पानी पिलाना है उसे

Transliteration:

Faqaala lahum Rasoolul laahi naaqatal laahi wa suqiyaahaa (QS. aš-Šams:13)

English Sahih International:

And the messenger of Allah [i.e., Saleh] said to them, "[Do not harm] the she-camel of Allah or [prevent her from] her drink." (QS. Ash-Shams, Ayah १३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

तो अल्लाह के रसूल ने उनसे कहा, 'सावधान, अल्लाह की ऊँटनी और उसके पिलाने (की बारी) से।' (अस-शम्स, आयत १३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो ख़ुदा के रसूल (सालेह) ने उनसे कहा कि ख़ुदा की ऊँटनी और उसके पानी पीने से तअर्रुज़ न करना

Azizul-Haqq Al-Umary

(ईशदूत सालेह ने) उनसे कहा कि अल्लाह की ऊँटनी और उसके पीने की बारी की रक्षा करो।