Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तौबा आयत ८६

Qur'an Surah At-Tawbah Verse 86

अत-तौबा [९]: ८६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِذَآ اُنْزِلَتْ سُوْرَةٌ اَنْ اٰمِنُوْا بِاللّٰهِ وَجَاهِدُوْا مَعَ رَسُوْلِهِ اسْتَأْذَنَكَ اُولُوا الطَّوْلِ مِنْهُمْ وَقَالُوْا ذَرْنَا نَكُنْ مَّعَ الْقٰعِدِيْنَ (التوبة : ٩)

wa-idhā
وَإِذَآ
And when
और जब
unzilat
أُنزِلَتْ
was revealed
उतारी जाती है
sūratun
سُورَةٌ
a Surah
कोई सूरत
an
أَنْ
that;
कि
āminū
ءَامِنُوا۟
believe
ईमान लाओ
bil-lahi
بِٱللَّهِ
in Allah
अल्लाह पर
wajāhidū
وَجَٰهِدُوا۟
and strive
और जिहाद करो
maʿa
مَعَ
with
साथ
rasūlihi
رَسُولِهِ
His Messenger
उसके रसूल के
is'tadhanaka
ٱسْتَـْٔذَنَكَ
ask your permission
इजाज़त माँगते हैं आपसे
ulū
أُو۟لُوا۟
(the) men
वुसअत वाले
l-ṭawli
ٱلطَّوْلِ
(of) wealth
वुसअत वाले
min'hum
مِنْهُمْ
among them
उनमें से
waqālū
وَقَالُوا۟
and said
और वो कहते हैं
dharnā
ذَرْنَا
"Leave us
छोड़ दीजिए हमें
nakun
نَكُن
(to) be
कि हम हो जाऐं
maʿa
مَّعَ
with
साथ बैठने वालों के
l-qāʿidīna
ٱلْقَٰعِدِينَ
those who sit"
साथ बैठने वालों के

Transliteration:

Wa izaaa unzilat Sooratun an aaminoo billaahi wa jaahidoo ma'a Rasoolihis taazanaka uluttawli minhum wa qaaloo zarnaa nakum ma'alqaa 'ideen (QS. at-Tawbah:86)

English Sahih International:

And when a Surah was revealed [enjoining them] to believe in Allah and to fight with His Messenger, those of wealth among them asked your permission [to stay back] and said, "Leave us to be with them who sit [at home]." (QS. At-Tawbah, Ayah ८६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और जब कोई सूरा उतरती है कि 'अल्लाह पर ईमान लाओ और उसके रसूल के साथ होकर जिहाद करो।' तो उनके सामर्थ्यवान लोग तुमसे छुट्टी माँगने लगते है और कहते है कि 'हमें छोड़ दो कि हम बैठनेवालों के साथ रह जाएँ।' (अत-तौबा, आयत ८६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जब कोई सूरा इस बारे में नाज़िल हुआ कि ख़ुदा को मानों और उसके रसूल के साथ जिहाद करो तो जो उनमें से दौलत वाले हैं वह तुमसे इजाज़त मांगते हैं और कहते हैं कि हमें (यहीं छोड़ दीजिए) कि हम भी (घर बैठने वालो के साथ (बैठे) रहें

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा जब कोई सूरह उतारी गयी कि अल्लाह पर ईमान लाओ तथा उसके रसूल के साथ जिहाद करो, तो आपसे उन (मुनाफ़िक़ों) में से समाई वालों ने अनुमति ली और कहा कि आप हमें छोड़ दें। हम बैठने वालों के साथ रहेंगे।