Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तौबा आयत ८१

Qur'an Surah At-Tawbah Verse 81

अत-तौबा [९]: ८१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَرِحَ الْمُخَلَّفُوْنَ بِمَقْعَدِهِمْ خِلٰفَ رَسُوْلِ اللّٰهِ وَكَرِهُوْٓا اَنْ يُّجَاهِدُوْا بِاَمْوَالِهِمْ وَاَنْفُسِهِمْ فِيْ سَبِيْلِ اللّٰهِ وَقَالُوْا لَا تَنْفِرُوْا فِى الْحَرِّۗ قُلْ نَارُ جَهَنَّمَ اَشَدُّ حَرًّاۗ لَوْ كَانُوْا يَفْقَهُوْنَ (التوبة : ٩)

fariḥa
فَرِحَ
Rejoice
ख़ुश हो गए
l-mukhalafūna
ٱلْمُخَلَّفُونَ
those who remained behind
पीछे छोड़े जाने वाले
bimaqʿadihim
بِمَقْعَدِهِمْ
in their staying
अपने बैठ रहने पर
khilāfa
خِلَٰفَ
behind
पीछे
rasūli
رَسُولِ
(the) Messenger
अल्लाह के रसूल के
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह के रसूल के
wakarihū
وَكَرِهُوٓا۟
and they disliked
और उन्होंने नापसंद किया
an
أَن
to
कि
yujāhidū
يُجَٰهِدُوا۟
strive
वो जिहाद करें
bi-amwālihim
بِأَمْوَٰلِهِمْ
with their wealth
साथ अपने मालों
wa-anfusihim
وَأَنفُسِهِمْ
and their lives
और अपनी जानों के
فِى
in
अल्लाह के रास्ते में
sabīli
سَبِيلِ
(the) way
अल्लाह के रास्ते में
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह के रास्ते में
waqālū
وَقَالُوا۟
and they said
और उन्होंने कहा
لَا
"(Do) not
ना तुम निकलो
tanfirū
تَنفِرُوا۟
go forth
ना तुम निकलो
فِى
in
गर्मी में
l-ḥari
ٱلْحَرِّۗ
the heat"
गर्मी में
qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
nāru
نَارُ
"(The) Fire
आग
jahannama
جَهَنَّمَ
(of) Hell
जहन्नम की
ashaddu
أَشَدُّ
(is) more intense
ज़्यादा शदीद है
ḥarran
حَرًّاۚ
(in) heat"
गर्मी के ऐतबार से
law
لَّوْ
If (only)
काश कि
kānū
كَانُوا۟
they could
होते वो
yafqahūna
يَفْقَهُونَ
understand
वो समझते

Transliteration:

Farihal mukhallafoona bimaq'adihim khilaafa Rasoolil laahi wa karihooo ai yujaahidoo bi amwaalihim wa anfusihim fee sabeelil laahi wa qaaloo la tanfiroo fil harr; qul Naaru jahannama ashaddu harraa; law kaanoo yafqahoon (QS. at-Tawbah:81)

English Sahih International:

Those who remained behind rejoiced in their staying [at home] after [the departure of] the Messenger of Allah and disliked to strive with their wealth and their lives in the cause of Allah and said, "Do not go forth in the heat." Say, "The fire of Hell is more intense in heat" – if they would but understand. (QS. At-Tawbah, Ayah ८१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

पीछे रह जानेवाले अल्लाह के रसूल के पीछे अपने बैठ रहने पर प्रसन्न हुए। उन्हें यह नापसन्द हुआ कि अल्लाह के मार्ग में अपने मालों और अपनी जानों के साथ जिहाद करें। और उन्होंने कहा, 'इस गर्मी में न निकलो।' कह दो, 'जहन्नम की आग इससे कहीं अधिक गर्म है,' यदि वे समझ पाते (तो ऐसा न कहते) (अत-तौबा, आयत ८१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(जंगे तबूक़ में) रसूले ख़ुदा के पीछे रह जाने वाले अपनी जगह बैठ रहने (और जिहाद में न जाने) से ख़ुश हुए और अपने माल और आपनी जानों से ख़ुदा की राह में जिहाद करना उनको मकरू मालूम हुआ और कहने लगे (इस) गर्मी में (घर से) न निकलो (ऐ रसूल) तुम कह दो कि जहन्नुम की आग (जिसमें तुम चलोगे उससे कहीं ज्यादा गर्म है

Azizul-Haqq Al-Umary

वे प्रसन्न[1] हुए, जो पीछे कर दिये गये, अपने बैठे रहने के कारण अल्लाह के रसूल के पीछे और उन्हें बुरा लगा कि जिहाद करें अपने धनों तथा प्राणों से अल्लाह की राह में और उन्होंने कहा कि गर्मी में न निकलो। आप कह दें कि नरक की अग्नि गर्मी में इससे भीषण है, यदि वे समझते (तो ऐसी बात न करते)।