Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तौबा आयत ७७

Qur'an Surah At-Tawbah Verse 77

अत-तौबा [९]: ७७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَاَعْقَبَهُمْ نِفَاقًا فِيْ قُلُوْبِهِمْ اِلٰى يَوْمِ يَلْقَوْنَهٗ بِمَآ اَخْلَفُوا اللّٰهَ مَا وَعَدُوْهُ وَبِمَا كَانُوْا يَكْذِبُوْنَ (التوبة : ٩)

fa-aʿqabahum
فَأَعْقَبَهُمْ
So He penalized them
तो उसने सज़ा दी उन्हें
nifāqan
نِفَاقًا
(with) hypocrisy
निफ़ाक़ (डाल कर)
فِى
in
उनके दिलों में
qulūbihim
قُلُوبِهِمْ
their hearts
उनके दिलों में
ilā
إِلَىٰ
until
उस दिन तक
yawmi
يَوْمِ
the day
उस दिन तक
yalqawnahu
يَلْقَوْنَهُۥ
when they will meet Him
वो मुलाक़ात करेंगे उससे
bimā
بِمَآ
because
बवजह उसके जो
akhlafū
أَخْلَفُوا۟
they broke
उन्होंने ख़िलाफ़ किया
l-laha
ٱللَّهَ
(the covenant) with Allah
अल्लाह से
مَا
what
जिसका
waʿadūhu
وَعَدُوهُ
they had promised Him
उन्होंने वादा किया था उससे
wabimā
وَبِمَا
and because
और बवजह उसके जो
kānū
كَانُوا۟
they used to
थे वो
yakdhibūna
يَكْذِبُونَ
lie
वो झूठ बोलते

Transliteration:

Fa a'qabahum nifaaqan fee quloobihim ilaa Yawmi yalqaw nahoo bimaaa akhlaful laaha maa wa'adoohu wa bimaa kaanoo yakhziboon (QS. at-Tawbah:77)

English Sahih International:

So He penalized them with hypocrisy in their hearts until the Day they will meet Him – because they failed Allah in what they promised Him and because they [habitually] used to lie. (QS. At-Tawbah, Ayah ७७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर परिणाम यह हुआ कि उसने उनके दिलों में उस दिन तक के लिए कपटाचार डाल दिया, जब वे उससे मिलेंगे, इसलिए कि उन्होंने अल्लाह से जो प्रतिज्ञा की थी उसे भंग कर दिया और इसलिए भी कि वे झूठ बोलते रहे (अत-तौबा, आयत ७७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर उनसे उनके ख़ामयाजे (बदले) में अपनी मुलाक़ात के दिन (क़यामत) तक उनके दिल में (गोया खुद) निफाक डाल दिया इस वजह से उन लोगों ने जो ख़ुदा से वायदा किया था उसके ख़िलाफ किया और इस वजह से कि झूठ बोला करते थे

Azizul-Haqq Al-Umary

तो इसका परिणाम ये हुआ कि उनके दिलों में द्विधा का रोग, उस दिन तक के लिए हो गया, जब ये अल्लाह से मिलेंगे। क्योंकि उन्होंने उस वचन को भंग कर दिया, जो अल्लाह से किया था और इसलिए कि वे झूठ बोलते रहे।