Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तौबा आयत ७३

Qur'an Surah At-Tawbah Verse 73

अत-तौबा [९]: ७३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰٓاَيُّهَا النَّبِيُّ جَاهِدِ الْكُفَّارَ وَالْمُنٰفِقِيْنَ وَاغْلُظْ عَلَيْهِمْ ۗوَمَأْوٰىهُمْ جَهَنَّمُ وَبِئْسَ الْمَصِيْرُ (التوبة : ٩)

yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
O Prophet!
l-nabiyu
ٱلنَّبِىُّ
O Prophet!
नबी
jāhidi
جَٰهِدِ
Strive (against)
जिहाद कीजिए
l-kufāra
ٱلْكُفَّارَ
the disbelievers
कुफ़्फ़ार
wal-munāfiqīna
وَٱلْمُنَٰفِقِينَ
and the hypocrites
और मुनाफ़िक़ीन से
wa-ugh'luẓ
وَٱغْلُظْ
and be stern
और सख़्ती कीजिए
ʿalayhim
عَلَيْهِمْۚ
with them
उन पर
wamawāhum
وَمَأْوَىٰهُمْ
And their abode
और ठिकाना उनका
jahannamu
جَهَنَّمُۖ
(is) Hell
जहन्नम है
wabi'sa
وَبِئْسَ
and wretched
और बहुत ही बुरा
l-maṣīru
ٱلْمَصِيرُ
(is) the destination
ठिकाना है

Transliteration:

yaaa aiyuhan Nabiyyu jaahidil kuffaara walmunaafiqeena waghluz 'alaihim; wa maawaahum jahannnamu wa bi'sal maseer (QS. at-Tawbah:73)

English Sahih International:

O Prophet, fight against the disbelievers and the hypocrites and be harsh upon them. And their refuge is Hell, and wretched is the destination. (QS. At-Tawbah, Ayah ७३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ नबी! इनकार करनेवालों और मुनाफ़िक़ों से जिहाद करो और उनके साथ सख़्ती से पेश आओ। अन्ततः उनका ठिकाना जहन्नम है और वह जा पहुँचने की बहुत बुरी जगह है! (अत-तौबा, आयत ७३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ रसूल कुफ्फ़ार के साथ (तलवार से) और मुनाफिकों के साथ (ज़बान से) जिहाद करो और उन पर सख्ती करो और उनका ठिकाना तो जहन्नुम ही है और वह (क्या) बुरी जगह है

Azizul-Haqq Al-Umary

हे नबी! काफ़िरों और मुनाफ़िक़ों से जिहाद करो और उनपर सख़्ती करो, उनका आवास नरक है और वह बहुत बुरा स्थान है।