Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तौबा आयत ५०

Qur'an Surah At-Tawbah Verse 50

अत-तौबा [९]: ५० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنْ تُصِبْكَ حَسَنَةٌ تَسُؤْهُمْۚ وَاِنْ تُصِبْكَ مُصِيْبَةٌ يَّقُوْلُوْا قَدْ اَخَذْنَآ اَمْرَنَا مِنْ قَبْلُ وَيَتَوَلَّوْا وَّهُمْ فَرِحُوْنَ (التوبة : ٩)

in
إِن
If
अगर
tuṣib'ka
تُصِبْكَ
befalls you
पहुँचती है आपको
ḥasanatun
حَسَنَةٌ
good
कोई भलाई
tasu'hum
تَسُؤْهُمْۖ
it distresses them
वो बुरी लगती है उन्हें
wa-in
وَإِن
but if
और अगर
tuṣib'ka
تُصِبْكَ
befalls you
पहुँचती है आपको
muṣībatun
مُصِيبَةٌ
a calamity
कोई मुसीबत
yaqūlū
يَقُولُوا۟
they say
वो कहते हैं
qad
قَدْ
"Verily
तहक़ीक़
akhadhnā
أَخَذْنَآ
we took
संभाल लिया हमने
amranā
أَمْرَنَا
our matter
मामला अपना
min
مِن
before"
पहले से
qablu
قَبْلُ
before"
पहले से
wayatawallaw
وَيَتَوَلَّوا۟
And they turn away
और वो मुँह मोड़ जाते हैं
wahum
وَّهُمْ
while they
इस हाल में कि वो
fariḥūna
فَرِحُونَ
(are) rejoicing
ख़ुश होने वाले हैं

Transliteration:

in tusibka hasanatun tasu'hum; wa in tusibka museebatuny yaqooloo qad akhaznaaa amranaa min qablu wa yatawallaw wa hum farihoon (QS. at-Tawbah:50)

English Sahih International:

If good befalls you, it distresses them; but if disaster strikes you, they say, "We took our matter [in hand] before," and turn away while they are rejoicing. (QS. At-Tawbah, Ayah ५०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यदि तुम्हें कोई अच्छी हालत पेश आती है, तो उन्हें बुरा लगता है औऱ यदि तुम पर कोई मुसीबत आ जाती है, तो वे कहते है, 'हमने तो अपना काम पहले ही सँभाल लिया था।' और वे ख़ुश होते हुए पलटते है (अत-तौबा, आयत ५०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तुमको कोई फायदा पहुंचा तो उन को बुरा मालूम होता है और अगर तुम पर कोई मुसीबत आ पड़ती तो ये लोग कहते हैं कि (इस वजह से) हमने अपना काम पहले ही ठीक कर लिया था और (ये कह कर) ख़ुश (तुम्हारे पास से उठकर) वापस लौटतें है

Azizul-Haqq Al-Umary

(हे नबी!) यदि आपका कुछ भला होता है, तो उन (द्विधावादियों) को बुरा लगता है और यदि आपपर कोई आपदा आ पड़े, तो कहते हैं: हमने पहले ही अपनी सावधानी बरत ली थी और प्रसन्न होकर फिर जाते हैं।