Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तौबा आयत ३६

Qur'an Surah At-Tawbah Verse 36

अत-तौबा [९]: ३६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّ عِدَّةَ الشُّهُوْرِ عِنْدَ اللّٰهِ اثْنَا عَشَرَ شَهْرًا فِيْ كِتٰبِ اللّٰهِ يَوْمَ خَلَقَ السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضَ مِنْهَآ اَرْبَعَةٌ حُرُمٌ ۗذٰلِكَ الدِّيْنُ الْقَيِّمُ ەۙ فَلَا تَظْلِمُوْا فِيْهِنَّ اَنْفُسَكُمْ وَقَاتِلُوا الْمُشْرِكِيْنَ كَاۤفَّةً كَمَا يُقَاتِلُوْنَكُمْ كَاۤفَّةً ۗوَاعْلَمُوْٓا اَنَّ اللّٰهَ مَعَ الْمُتَّقِيْنَ (التوبة : ٩)

inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
ʿiddata
عِدَّةَ
(the) number
गिनती
l-shuhūri
ٱلشُّهُورِ
(of) the months
महीनों की
ʿinda
عِندَ
with
अल्लाह के नज़दीक
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
अल्लाह के नज़दीक
ith'nā
ٱثْنَا
(is) twelve
बारह
ʿashara
عَشَرَ
(is) twelve
बारह
shahran
شَهْرًا
months
महीने है
فِى
in
अल्लाह की किताब में
kitābi
كِتَٰبِ
(the) ordinance
अल्लाह की किताब में
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह की किताब में
yawma
يَوْمَ
(from the) Day
जिस दिन
khalaqa
خَلَقَ
He created
उसने पैदा किया
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
the heavens
आसमानों को
wal-arḍa
وَٱلْأَرْضَ
and the earth
और ज़मीन को
min'hā
مِنْهَآ
of them
उनमें से
arbaʿatun
أَرْبَعَةٌ
four
चार
ḥurumun
حُرُمٌۚ
(are) sacred
हुरमत वाले हैं
dhālika
ذَٰلِكَ
That
ये है
l-dīnu
ٱلدِّينُ
(is) the religion
दीन
l-qayimu
ٱلْقَيِّمُۚ
the upright
दुरुस्त
falā
فَلَا
so (do) not
पस ना
taẓlimū
تَظْلِمُوا۟
wrong
तुम ज़ुल्म करो
fīhinna
فِيهِنَّ
therein
इनमें
anfusakum
أَنفُسَكُمْۚ
yourselves
अपने नफ़्सों पर
waqātilū
وَقَٰتِلُوا۟
And fight
और जंग करो
l-mush'rikīna
ٱلْمُشْرِكِينَ
the polytheists
मुशरिकीन से
kāffatan
كَآفَّةً
all together
इकट्ठे
kamā
كَمَا
as
जैसा कि
yuqātilūnakum
يُقَٰتِلُونَكُمْ
they fight you
वो जंग करते हैं तुमसे
kāffatan
كَآفَّةًۚ
all together
इकट्ठे
wa-iʿ'lamū
وَٱعْلَمُوٓا۟
And know
और जान लो
anna
أَنَّ
that
बेशक
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह
maʿa
مَعَ
(is) with
साथ है
l-mutaqīna
ٱلْمُتَّقِينَ
the righteous
मुत्तक़ी लोगों के

Transliteration:

Inna 'iddatash shuhoori 'indal laahis naa 'ashara shahran fee Kitaabil laahi yawma khalaqas samaawaati wal arda minhaaa arba'atun hurum; zaalikad deenul qaiyim; falaa tazlimoo feehinna anfusakum; wa qaatilul mushrikeena kaaaf fattan kamaa yuqaati loonakum kaaaffah; wa'lamooo annal laaha ma'al muttaqeen (QS. at-Tawbah:36)

English Sahih International:

Indeed, the number of months with Allah is twelve [lunar] months in the register of Allah [from] the day He created the heavens and the earth; of these, four are sacred. That is the correct religion [i.e., way], so do not wrong yourselves during them. And fight against the disbelievers collectively as they fight against you collectively. And know that Allah is with the righteous [who fear Him]. (QS. At-Tawbah, Ayah ३६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

निस्संदेह महीनों की संख्या - अल्लाह के अध्यादेश में उस दिन से जब उसने आकाशों और धरती को पैदा किया - अल्लाह की दृष्टि में बारह महीने है। उनमें चार आदर के है, यही सीधा दीन (धर्म) है। अतः तुम उन (महीनों) में अपने ऊपर अत्याचार न करो। और मुशरिकों से तुम सबके सब लड़ो, जिस प्रकार वे सब मिलकर तुमसे लड़ते है। और जान लो कि अल्लाह डर रखनेवालों के साथ है (अत-तौबा, आयत ३६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

इसमें तो शक़ ही नहीं कि ख़ुदा ने जिस दिन आसमान व ज़मीन को पैदा किया (उसी दिन से) ख़ुदा के नज़दीक ख़ुदा की किताब (लौहे महफूज़) में महीनों की गिनती बारह महीने है उनमें से चार महीने (अदब व) हुरमत के हैं यही दीन सीधी राह है तो उन चार महीनों में तुम अपने ऊपर (कुश्त व ख़ून (मार काट) करके) ज़ुल्म न करो और मुशरेकीन जिस तरह तुम से सबके बस मिलकर लड़ते हैं तुम भी उसी तरह सबके सब मिलकर उन से लड़ों और ये जान लो कि ख़ुदा तो यक़ीनन परहेज़गारों के साथ है

Azizul-Haqq Al-Umary

वास्तव में, महीनों की संख्या बारह महीने हैं, अल्लाह के लेख में, जिस दिन से उसने आकाशों तथा धरती की रचना की है। उनमें से चार ह़राम (सम्मानित)[1] महीने हैं। यही सीधा धर्म है। अतः अपने प्राणों पर अत्याचार[2] न करो तथा मिश्रणवादियों से सब मिलकर युध्द करो।, जैसे वे तुमसे मिलकर युध्द करते हैं और विश्वास रखो कि अल्लाह आज्ञाकीरियों के साथ है।