Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तौबा आयत १९

Qur'an Surah At-Tawbah Verse 19

अत-तौबा [९]: १९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

۞ اَجَعَلْتُمْ سِقَايَةَ الْحَاۤجِّ وَعِمَارَةَ الْمَسْجِدِ الْحَرَامِ كَمَنْ اٰمَنَ بِاللّٰهِ وَالْيَوْمِ الْاٰخِرِ وَجَاهَدَ فِيْ سَبِيْلِ اللّٰهِ ۗ لَا يَسْتَوٗنَ عِنْدَ اللّٰهِ ۗوَاللّٰهُ لَا يَهْدِى الْقَوْمَ الظّٰلِمِيْنَۘ (التوبة : ٩)

ajaʿaltum
أَجَعَلْتُمْ
Do you make
क्या बना लिया तुमने
siqāyata
سِقَايَةَ
the providing of water
पानी पिलाना
l-ḥāji
ٱلْحَآجِّ
(to) the pilgrims
हाजियों को
waʿimārata
وَعِمَارَةَ
and (the) maintenance
और आबाद करना
l-masjidi
ٱلْمَسْجِدِ
(of) Al-Masjid Al-Haraam
मस्जिदे
l-ḥarāmi
ٱلْحَرَامِ
(of) Al-Masjid Al-Haraam
हराम को
kaman
كَمَنْ
like (the one) who
मानिन्द उसके जो
āmana
ءَامَنَ
believes
ईमान लाया
bil-lahi
بِٱللَّهِ
in Allah
अल्लाह पर
wal-yawmi
وَٱلْيَوْمِ
and the Day
और आख़िरी दिन पर
l-ākhiri
ٱلْءَاخِرِ
the Last
और आख़िरी दिन पर
wajāhada
وَجَٰهَدَ
and strives
और उसने जिहाद किया
فِى
in
अल्लाह के रास्ते में
sabīli
سَبِيلِ
(the) way
अल्लाह के रास्ते में
l-lahi
ٱللَّهِۚ
(of) Allah?
अल्लाह के रास्ते में
لَا
They are not equal
नहीं वो बराबर हो सकते
yastawūna
يَسْتَوُۥنَ
They are not equal
नहीं वो बराबर हो सकते
ʿinda
عِندَ
near
अल्लाह के नज़दीक
l-lahi
ٱللَّهِۗ
Allah
अल्लाह के नज़दीक
wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
لَا
(does) not
नहीं हिदायत देता
yahdī
يَهْدِى
guide
नहीं हिदायत देता
l-qawma
ٱلْقَوْمَ
the people
उन लोगों को
l-ẓālimīna
ٱلظَّٰلِمِينَ
the wrongdoers
जो ज़ालिम हैं

Transliteration:

Aja'altum siqaayatal haaajji wa 'imaaratal masjidil haraami kamman aamana billaahi wal Yawmil Aakhiri wa jaahada fee sabeelil laah; laa yastawoona 'indal laah; wallaahu laa yahdil qawmaz zaalimeen (QS. at-Tawbah:19)

English Sahih International:

Have you made the providing of water for the pilgrim and the maintenance of al-Masjid al-Haram equal to [the deeds of] one who believes in Allah and the Last Day and strives in the cause of Allah? They are not equal in the sight of Allah. And Allah does not guide the wrongdoing people. (QS. At-Tawbah, Ayah १९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

क्या तुमने हाजियों को पानी पिलाने और मस्जिदे हराम (काबा) के प्रबंध को उस क्यक्ति के काम के बराबर ठहरा लिया है, जो अल्लाह और अंतिम दिन पर ईमान लाया और उसने अल्लाह के मार्ग में संघर्ष किया?अल्लाह की दृष्टि में वे बराबर नहीं। और अल्लाह अत्याचारी लोगों को मार्ग नहीं दिखाता (अत-तौबा, आयत १९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

क्या तुम लोगों ने हाजियों की सक़ाई (पानी पिलाने वाले) और मस्जिदुल हराम (ख़ानाए काबा की आबादियों को उस शख़्स के हमसर (बराबर) बना दिया है जो ख़ुदा और रोज़े आख़ेरत के दिन पर ईमान लाया और ख़ुदा के राह में जेहाद किया ख़ुदा के नज़दीक तो ये लोग बराबर नहीं और खुदा ज़ालिम लोगों की हिदायत नहीं करता है

Azizul-Haqq Al-Umary

क्या तुम ह़ाजियों को पानी पिलाने और सम्मानित मस्जिद (काबा) की सेवा को, उसके (ईमान के) बराबर समझते हो, जो अल्लाह और अन्तिम दिन पर ईमान लाया तथा अल्लाह की राह में जिहाद किया? अल्लाह के समीप दोनों बराबर नहीं हैं तथा अल्लाह अत्याचारियों को सुपथ नहीं दिखाता!