Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तौबा आयत १२३

Qur'an Surah At-Tawbah Verse 123

अत-तौबा [९]: १२३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰٓاَيُّهَا الَّذِيْنَ اٰمَنُوْا قَاتِلُوا الَّذِيْنَ يَلُوْنَكُمْ مِّنَ الْكُفَّارِ وَلْيَجِدُوْا فِيْكُمْ غِلْظَةًۗ وَاعْلَمُوْٓا اَنَّ اللّٰهَ مَعَ الْمُتَّقِيْنَ (التوبة : ٩)

yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
O you who believe!
ऐ लोगो जो
alladhīna
ٱلَّذِينَ
O you who believe!
ऐ लोगो जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
O you who believe!
ईमान लाए हो
qātilū
قَٰتِلُوا۟
Fight
जंग करो
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
उनसे जो
yalūnakum
يَلُونَكُم
(are) close to you
तुम्हारे आस पास हैं
mina
مِّنَ
of
कुफ़्फ़ार में से
l-kufāri
ٱلْكُفَّارِ
the disbelievers
कुफ़्फ़ार में से
walyajidū
وَلْيَجِدُوا۟
and let them find
और चाहिए के वो पाऐं
fīkum
فِيكُمْ
in you
तुम में
ghil'ẓatan
غِلْظَةًۚ
harshness
सख़्ती
wa-iʿ'lamū
وَٱعْلَمُوٓا۟
And know
और जान लो
anna
أَنَّ
that
बेशक
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह
maʿa
مَعَ
(is) with
साथ है
l-mutaqīna
ٱلْمُتَّقِينَ
those who fear (Him)
मुत्तक़ी लोगों के

Transliteration:

Yaaa aiyuhal lazeena aamanoo qaatilul lazeena yaloonakum minal kuffaari walyajidoo feekum ghilzah; wa'lamooo annal laaha ma'al muttaqeen (QS. at-Tawbah:123)

English Sahih International:

O you who have believed, fight against those adjacent to you of the disbelievers and let them find in you harshness. And know that Allah is with the righteous. (QS. At-Tawbah, Ayah १२३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ ईमान लानेवालो! उन इनकार करनेवालों से लड़ो जो तुम्हारे निकट है और चाहिए कि वे तुममें सख़्ती पाएँ, और जान रखो कि अल्लाह डर रखनेवालों के साथ है (अत-तौबा, आयत १२३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ ईमानदारों कुफ्फार में से जो लोग तुम्हारे आस पास के है उन से लड़ों और (इस तरह लड़ना) चाहिए कि वह लोग तुम में करारापन महसूस करें और जान रखो कि बेशुबहा ख़ुदा परहेज़गारों के साथ है

Azizul-Haqq Al-Umary

हे ईमान वलो! अपने आस-पास के काफ़िरों से युध्द करो[1] और चाहिए कि वे तुममें कुटिलता पायें तथा विश्वास रखो कि अल्लाह आज्ञाकारियों के साथ है।