Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तौबा आयत १२२

Qur'an Surah At-Tawbah Verse 122

अत-तौबा [९]: १२२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

۞ وَمَا كَانَ الْمُؤْمِنُوْنَ لِيَنْفِرُوْا كَاۤفَّةًۗ فَلَوْلَا نَفَرَ مِنْ كُلِّ فِرْقَةٍ مِّنْهُمْ طَاۤىِٕفَةٌ لِّيَتَفَقَّهُوْا فِى الدِّيْنِ وَلِيُنْذِرُوْا قَوْمَهُمْ اِذَا رَجَعُوْٓا اِلَيْهِمْ لَعَلَّهُمْ يَحْذَرُوْنَ ࣖ (التوبة : ٩)

wamā
وَمَا
And not
और नहीं
kāna
كَانَ
is
है
l-mu'minūna
ٱلْمُؤْمِنُونَ
(for) the believers
मोमिनों के (लायक़)
liyanfirū
لِيَنفِرُوا۟
that they go forth
कि वो निकल पड़ें
kāffatan
كَآفَّةًۚ
all together
सारे के सारे
falawlā
فَلَوْلَا
So if not
फिर क्यों ना
nafara
نَفَرَ
go forth
निकली
min
مِن
from
हर गिरोह से
kulli
كُلِّ
every
हर गिरोह से
fir'qatin
فِرْقَةٍ
group
हर गिरोह से
min'hum
مِّنْهُمْ
among them
उनमें से
ṭāifatun
طَآئِفَةٌ
a party
एक जमाअत
liyatafaqqahū
لِّيَتَفَقَّهُوا۟
that they may obtain understanding
ताकि वो समझ बूझ हासिल करें
فِى
in
दीन में
l-dīni
ٱلدِّينِ
the religion
दीन में
waliyundhirū
وَلِيُنذِرُوا۟
and that they may warn
और ताकि वो डराऐं
qawmahum
قَوْمَهُمْ
their people
अपनी कौम को
idhā
إِذَا
when
जब
rajaʿū
رَجَعُوٓا۟
they return
वो लौटें
ilayhim
إِلَيْهِمْ
to them
तरफ़ उनके
laʿallahum
لَعَلَّهُمْ
so that they may
ताकि वो
yaḥdharūna
يَحْذَرُونَ
beware
वो डरें

Transliteration:

Wa maa kaanal mu'minoona liyanfiroo kaaaffah; falaw laa nafara min kulli firqatim minhum taaa'ifatul liyatafaqqahoo fiddeeni wa liyunziroo qawmahum izaa raja'ooo ilaihim la'allahum yahzaroon (QS. at-Tawbah:122)

English Sahih International:

And it is not for the believers to go forth [to battle] all at once. For there should separate from every division of them a group [remaining] to obtain understanding in the religion and warn [i.e., advise] their people when they return to them that they might be cautious. (QS. At-Tawbah, Ayah १२२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यह तो नहीं कि ईमानवाले सब के सब निकल खड़े हों, फिर ऐसा क्यों नहीं हुआ कि उनके हर गिरोह में से कुछ लोग निकलते, ताकि वे धर्म में समझ प्राप्ति करते और ताकि वे अपने लोगों को सचेत करते, जब वे उनकी ओर लौटते, ताकि वे (बुरे कर्मों से) बचते? (अत-तौबा, आयत १२२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ये भी मुनासिब नहीं कि मोमिननि कुल के कुल (अपने घरों में) निकल खड़े हों उनमें से हर गिरोह की एक जमाअत (अपने घरों से) क्यों नहीं निकलती ताकि इल्मे दीन हासिल करे और जब अपनी क़ौम की तरफ पलट के आवे तो उनको (अज्र व आख़िरत से) डराए ताकि ये लोग डरें

Azizul-Haqq Al-Umary

ईमान वालों के लिए उचित नहीं कि सब एक साथ निकल पड़ें; तो क्यों नहीं प्रत्येक समुदाय से एक गिरोह निकलता, ताकि धर्म में बोध ग्रहण करें और ताकि अपनी जाति को सावधान करें, जब उनकी ओर वापस आयें, संभवतः वे (कुकर्मों से) बचें[1]।