Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तौबा आयत १२

Qur'an Surah At-Tawbah Verse 12

अत-तौबा [९]: १२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِنْ نَّكَثُوْٓا اَيْمَانَهُمْ مِّنْۢ بَعْدِ عَهْدِهِمْ وَطَعَنُوْا فِيْ دِيْنِكُمْ فَقَاتِلُوْٓا اَىِٕمَّةَ الْكُفْرِۙ اِنَّهُمْ لَآ اَيْمَانَ لَهُمْ لَعَلَّهُمْ يَنْتَهُوْنَ (التوبة : ٩)

wa-in
وَإِن
And if
और अगर
nakathū
نَّكَثُوٓا۟
they break
वो तोड़ दें
aymānahum
أَيْمَٰنَهُم
their oaths
अपनी क़समें
min
مِّنۢ
after
बाद
baʿdi
بَعْدِ
after
बाद
ʿahdihim
عَهْدِهِمْ
their treaty
अपने अहद करने के
waṭaʿanū
وَطَعَنُوا۟
and defame
और वो तअन(ताना) करें
فِى
[in]
तुम्हारे दीन में
dīnikum
دِينِكُمْ
your religion
तुम्हारे दीन में
faqātilū
فَقَٰتِلُوٓا۟
then fight
तो जंग करो
a-immata
أَئِمَّةَ
the leaders
इमामों से
l-kuf'ri
ٱلْكُفْرِۙ
(of) [the] disbelief
कुफ़्र के
innahum
إِنَّهُمْ
indeed, they
बेशक वो
لَآ
no
नहीं हैं कोई क़समें
aymāna
أَيْمَٰنَ
oaths
नहीं हैं कोई क़समें
lahum
لَهُمْ
for them
उनकी
laʿallahum
لَعَلَّهُمْ
so that they may
ताकि वो
yantahūna
يَنتَهُونَ
cease
वो रुक जाऐं

Transliteration:

Wa in nakasooo aimaanahum mim ba'di 'ahdihim wa ta'anoo fee deenikum faqaatilooo a'immatal kufri innahum laaa aimaana lahum la'allahum yantahoon (QS. at-Tawbah:12)

English Sahih International:

And if they break their oaths after their treaty and defame your religion, then combat the leaders of disbelief, for indeed, there are no oaths [sacred] to them; [fight them that] they might cease. (QS. At-Tawbah, Ayah १२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और यदि अपने अभिवचन के पश्चात वे अपनी क़समॊं कॊ तॊड़ डालॆं और तुम्हारॆ दीन (धर्म) पर चॊटें करनॆ लगॆं, तॊ फिर कुफ़्र (अधर्म) कॆ सरदारों सॆ युद्ध करॊ, उनकी क़समॆं कुछ नहीं, ताकि वॆ बाज़ आ जाऐं। (अत-तौबा, आयत १२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और अगर ये लोग एहद कर चुकने के बाद अपनी क़समें तोड़ डालें और तुम्हारे दीन में तुमको ताना दें तो तुम कुफ्र के सरवर आवारा लोगों से खूब लड़ाई करो उनकी क़समें का हरगिज़ कोई एतबार नहीं ताकि ये लोग (अपनी शरारत से) बाज़ आएँ

Azizul-Haqq Al-Umary

तो यदि वे अपनी शपथें अपना वचन देने के पश्चात तोड़ दें और तुम्हारे धर्म की निंदा करें, तो कुफ़्र के प्रमुखों से युध्द करो। क्योंकि उनकी शपथों का कोई विश्वास नहीं, ताकि वे (अत्याचार से) रुक जायेँ।