Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अला आयत ७

Qur'an Surah Al-A'la Verse 7

अल-अला [८७]: ७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِلَّا مَا شَاۤءَ اللّٰهُ ۗاِنَّهٗ يَعْلَمُ الْجَهْرَ وَمَا يَخْفٰىۗ (الأعلى : ٨٧)

illā
إِلَّا
Except
मगर
مَا
what
जो
shāa
شَآءَ
wills
चाहे
l-lahu
ٱللَّهُۚ
Allah
अल्लाह
innahu
إِنَّهُۥ
Indeed, He
बेशक वो
yaʿlamu
يَعْلَمُ
knows
वो जानता है
l-jahra
ٱلْجَهْرَ
the manifest
ज़ाहिर को
wamā
وَمَا
and what
और उसको जो
yakhfā
يَخْفَىٰ
is hidden
पोशीदा है

Transliteration:

Illaa maa shaaa'al laah; innahoo ya'lamul jahra wa maa yakhfaa (QS. al-ʾAʿlā:7)

English Sahih International:

Except what Allah should will. Indeed, He knows what is declared and what is hidden. (QS. Al-A'la, Ayah ७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

बात यह है कि अल्लाह की इच्छा ही क्रियान्वित है। निश्चय ही वह जानता है खुले को भी और उसे भी जो छिपा रहे (अल-अला, आयत ७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

मगर जो ख़ुदा चाहे (मन्सूख़ कर दे) बेशक वह खुली बात को भी जानता है और छुपे हुए को भी

Azizul-Haqq Al-Umary

परन्तु, जिसे अल्लाह चाहे। निश्चय ही वह सभी खुली तथा छिपी बातों को जानता है।