Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अला आयत १५

Qur'an Surah Al-A'la Verse 15

अल-अला [८७]: १५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَذَكَرَ اسْمَ رَبِّهٖ فَصَلّٰىۗ (الأعلى : ٨٧)

wadhakara
وَذَكَرَ
And remembers
और उसने ज़िक्र किया
is'ma
ٱسْمَ
(the) name
नाम
rabbihi
رَبِّهِۦ
(of) his Lord
अपने रब का
faṣallā
فَصَلَّىٰ
and prays
फिर उसने नमाज़ पढ़ी

Transliteration:

Wa zakaras ma Rabbihee fasallaa (QS. al-ʾAʿlā:15)

English Sahih International:

And mentions the name of his Lord and prays. (QS. Al-A'la, Ayah १५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और अपने रब के नाम का स्मरण किया, अतः नमाज़ अदा की (अल-अला, आयत १५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और अपने परवरदिगार का ज़िक्र करता और नमाज़ पढ़ता रहा

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा अपने पालनहार के नाम का स्मरण किया और नमाज़ पढ़ी।[1]