Skip to content

सूरा अल-अला - Page: 2

Al-A'la

(The Most High, Glory To Your Lord In The Highest)

११

وَيَتَجَنَّبُهَا الْاَشْقَىۙ ١١

wayatajannabuhā
وَيَتَجَنَّبُهَا
और इज्तिनाब करेगा उससे
l-ashqā
ٱلْأَشْقَى
सबसे ज़्यादा बदबख़्त
किन्तु उससे कतराएगा वह अत्यन्त दुर्भाग्यवाला, ([८७] अल-अला: 11)
Tafseer (तफ़सीर )
१२

الَّذِيْ يَصْلَى النَّارَ الْكُبْرٰىۚ ١٢

alladhī
ٱلَّذِى
वो जो
yaṣlā
يَصْلَى
जलेगा
l-nāra
ٱلنَّارَ
आग मे
l-kub'rā
ٱلْكُبْرَىٰ
बहुत बड़ी
जो बड़ी आग में पड़ेगा, ([८७] अल-अला: 12)
Tafseer (तफ़सीर )
१३

ثُمَّ لَا يَمُوْتُ فِيْهَا وَلَا يَحْيٰىۗ ١٣

thumma
ثُمَّ
फिर
لَا
ना वो मरेगा
yamūtu
يَمُوتُ
ना वो मरेगा
fīhā
فِيهَا
उसमें
walā
وَلَا
और ना
yaḥyā
يَحْيَىٰ
वो जिएगा
फिर वह उसमें न मरेगा न जिएगा ([८७] अल-अला: 13)
Tafseer (तफ़सीर )
१४

قَدْ اَفْلَحَ مَنْ تَزَكّٰىۙ ١٤

qad
قَدْ
यक़ीनन
aflaḥa
أَفْلَحَ
फ़लाह पा गया
man
مَن
वो जो
tazakkā
تَزَكَّىٰ
पाक हुआ
सफल हो गया वह जिसने अपने आपको निखार लिया, ([८७] अल-अला: 14)
Tafseer (तफ़सीर )
१५

وَذَكَرَ اسْمَ رَبِّهٖ فَصَلّٰىۗ ١٥

wadhakara
وَذَكَرَ
और उसने ज़िक्र किया
is'ma
ٱسْمَ
नाम
rabbihi
رَبِّهِۦ
अपने रब का
faṣallā
فَصَلَّىٰ
फिर उसने नमाज़ पढ़ी
और अपने रब के नाम का स्मरण किया, अतः नमाज़ अदा की ([८७] अल-अला: 15)
Tafseer (तफ़सीर )
१६

بَلْ تُؤْثِرُوْنَ الْحَيٰوةَ الدُّنْيَاۖ ١٦

bal
بَلْ
बल्कि
tu'thirūna
تُؤْثِرُونَ
तुम तरजीह देते हो
l-ḥayata
ٱلْحَيَوٰةَ
ज़िन्दगी को
l-dun'yā
ٱلدُّنْيَا
दुनिया की
नहीं, बल्कि तुम तो सांसारिक जीवन को प्राथमिकता देते हो, ([८७] अल-अला: 16)
Tafseer (तफ़सीर )
१७

وَالْاٰخِرَةُ خَيْرٌ وَّاَبْقٰىۗ ١٧

wal-ākhiratu
وَٱلْءَاخِرَةُ
और आख़िरत
khayrun
خَيْرٌ
बेहतर है
wa-abqā
وَأَبْقَىٰٓ
और ज़्यादा बाक़ी रहने वाली है
हालाँकि आख़िरत अधिक उत्तम और शेष रहनेवाली है ([८७] अल-अला: 17)
Tafseer (तफ़सीर )
१८

اِنَّ هٰذَا لَفِى الصُّحُفِ الْاُوْلٰىۙ ١٨

inna
إِنَّ
यक़ीनन
hādhā
هَٰذَا
ये
lafī
لَفِى
अलबत्ता सहीफ़ों में है
l-ṣuḥufi
ٱلصُّحُفِ
अलबत्ता सहीफ़ों में है
l-ūlā
ٱلْأُولَىٰ
पहले
निस्संदेह यही बात पहले की किताबों में भी है; ([८७] अल-अला: 18)
Tafseer (तफ़सीर )
१९

صُحُفِ اِبْرٰهِيْمَ وَمُوْسٰى ࣖ ١٩

ṣuḥufi
صُحُفِ
सहीफ़े
ib'rāhīma
إِبْرَٰهِيمَ
इब्राहीम
wamūsā
وَمُوسَىٰ
और मूसा के
इबराईम और मूसा की किताबों में ([८७] अल-अला: 19)
Tafseer (तफ़सीर )