Skip to content

सूरा अत-तारिक - Page: 2

At-Tariq

(The Morning Star, The Nightcomer)

११

وَالسَّمَاۤءِ ذَاتِ الرَّجْعِۙ ١١

wal-samāi
وَٱلسَّمَآءِ
क़सम है आसमान की
dhāti
ذَاتِ
जो पलटने वाला है
l-rajʿi
ٱلرَّجْعِ
जो पलटने वाला है
साक्षी है आवर्तन (उलट-फेर) वाला आकाश, ([८६] अत-तारिक: 11)
Tafseer (तफ़सीर )
१२

وَالْاَرْضِ ذَاتِ الصَّدْعِۙ ١٢

wal-arḍi
وَٱلْأَرْضِ
और ज़मीन की
dhāti
ذَاتِ
जो फटने वाली है
l-ṣadʿi
ٱلصَّدْعِ
जो फटने वाली है
और फट जानेवाली धरती ([८६] अत-तारिक: 12)
Tafseer (तफ़सीर )
१३

اِنَّهٗ لَقَوْلٌ فَصْلٌۙ ١٣

innahu
إِنَّهُۥ
बेशक वो
laqawlun
لَقَوْلٌ
यक़ीनन एक बात है
faṣlun
فَصْلٌ
फ़ैसला कुन
वह दो-टूक बात है, ([८६] अत-तारिक: 13)
Tafseer (तफ़सीर )
१४

وَّمَا هُوَ بِالْهَزْلِۗ ١٤

wamā
وَمَا
और नहीं है
huwa
هُوَ
वो
bil-hazli
بِٱلْهَزْلِ
कोई हँसी-मज़ाक़
वह कोई हँसी-मज़ाक नही है ([८६] अत-तारिक: 14)
Tafseer (तफ़सीर )
१५

اِنَّهُمْ يَكِيْدُوْنَ كَيْدًاۙ ١٥

innahum
إِنَّهُمْ
बेशक वो
yakīdūna
يَكِيدُونَ
वो चाल चल रहे हैं
kaydan
كَيْدًا
एक चाल
वे एक चाल चल रहे है, ([८६] अत-तारिक: 15)
Tafseer (तफ़सीर )
१६

وَّاَكِيْدُ كَيْدًاۖ ١٦

wa-akīdu
وَأَكِيدُ
और मैं तदबीर कर रहा हूँ
kaydan
كَيْدًا
एक तदबीर
और मैं भी एक चाल चल रहा हूँ ([८६] अत-तारिक: 16)
Tafseer (तफ़सीर )
१७

فَمَهِّلِ الْكٰفِرِيْنَ اَمْهِلْهُمْ رُوَيْدًا ࣖ ١٧

famahhili
فَمَهِّلِ
पस मोहलत दे दीजिए
l-kāfirīna
ٱلْكَٰفِرِينَ
काफ़िरों को
amhil'hum
أَمْهِلْهُمْ
मोहलत देना उन्हें
ruwaydan
رُوَيْدًۢا
थोड़ी सी (मोहलत)
अत मुहलत दे दो उन इनकार करनेवालों को; मुहलत दे दो उन्हें थोड़ी-सी ([८६] अत-तारिक: 17)
Tafseer (तफ़सीर )