Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-बुरूज आयत ९

Qur'an Surah Al-Buruj Verse 9

अल-बुरूज [८५]: ९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

الَّذِيْ لَهٗ مُلْكُ السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضِ ۗوَاللّٰهُ عَلٰى كُلِّ شَيْءٍ شَهِيْدٌ ۗ (البروج : ٨٥)

alladhī
ٱلَّذِى
The One Who
वो जो
lahu
لَهُۥ
for Him
उसके लिए है
mul'ku
مُلْكُ
(is) the dominion
बादशाहत
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
(of) the heavens
आसमानों
wal-arḍi
وَٱلْأَرْضِۚ
and the earth;
और ज़मीन की
wal-lahu
وَٱللَّهُ
and Allah
और अल्लाह
ʿalā
عَلَىٰ
on
ऊपर
kulli
كُلِّ
every
हर
shayin
شَىْءٍ
thing
चीज़ के
shahīdun
شَهِيدٌ
(is) a Witness
गवाह है

Transliteration:

Allazee lahoo mulkus samaawaati wal ard; wallaahu 'alaa kulli shai 'in Shaheed (QS. al-Burūj:9)

English Sahih International:

To whom belongs the dominion of the heavens and the earth. And Allah, over all things, is Witness. (QS. Al-Buruj, Ayah ९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जिसके लिए आकाशों और धरती की बादशाही है। और अल्लाह हर चीज़ का साक्षी है (अल-बुरूज, आयत ९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

वह (ख़ुदा) जिसकी सारे आसमान ज़मीन में बादशाहत है और ख़ुदा हर चीज़ से वाक़िफ़ है

Azizul-Haqq Al-Umary

जो आकाशों तथा धरती के राज्य का स्वामी है और अल्लाह सब कुछ देख रहा है।