Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-बुरूज आयत ७

Qur'an Surah Al-Buruj Verse 7

अल-बुरूज [८५]: ७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَّهُمْ عَلٰى مَا يَفْعَلُوْنَ بِالْمُؤْمِنِيْنَ شُهُوْدٌ ۗ (البروج : ٨٥)

wahum
وَهُمْ
And they
और वो
ʿalā
عَلَىٰ
over
ऊपर
مَا
what
उसके जो
yafʿalūna
يَفْعَلُونَ
they were doing
वो कर रहे थे
bil-mu'minīna
بِٱلْمُؤْمِنِينَ
to the believers
साथ मोमिनों के
shuhūdun
شُهُودٌ
witnesses
गवाह थे

Transliteration:

Wa hum 'alaa maa yaf'aloona bilmu 'mineena shuhood (QS. al-Burūj:7)

English Sahih International:

And they, to what they were doing against the believers, were witnesses. (QS. Al-Buruj, Ayah ७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और वे जो कुछ ईमानवालों के साथ करते रहे, उसे देखेंगे (अल-बुरूज, आयत ७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जब वह उन (ख़न्दक़ों) पर बैठे हुए और जो सुलूक ईमानदारों के साथ करते थे उसको सामने देख रहे थे

Azizul-Haqq Al-Umary

और वे ईमान वालों के साथ जो कर रहे थे, उसे देख रहे थे।