Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-बुरूज आयत २०

Qur'an Surah Al-Buruj Verse 20

अल-बुरूज [८५]: २० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَّاللّٰهُ مِنْ وَّرَاۤىِٕهِمْ مُّحِيْطٌۚ (البروج : ٨٥)

wal-lahu
وَٱللَّهُ
But Allah
और अल्लाह
min
مِن
from
उनके पीछे से (उन्हें)
warāihim
وَرَآئِهِم
behind them
उनके पीछे से (उन्हें)
muḥīṭun
مُّحِيطٌۢ
encompasses
घेरने वाला है

Transliteration:

Wallaahu minw waraaa'ihim muheet (QS. al-Burūj:20)

English Sahih International:

While Allah encompasses them from behind. (QS. Al-Buruj, Ayah २०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हालाँकि अल्लाह उन्हें घेरे हुए है, उनके आगे-पीछे से (अल-बुरूज, आयत २०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ख़ुदा उनको पीछे से घेरे हुए है (ये झुठलाने के क़ाबिल नहीं)

Azizul-Haqq Al-Umary

और अल्लाह उन्हें हर ओर से घेरे हुए है।[1]