पवित्र कुरान सूरा अल-इन्शिकाक आयत ४
Qur'an Surah Al-Inshiqaq Verse 4
अल-इन्शिकाक [८४]: ४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَاَلْقَتْ مَا فِيْهَا وَتَخَلَّتْۙ (الإنشقاق : ٨٤)
- wa-alqat
- وَأَلْقَتْ
- And has cast out
- और वो डाल देगी
- mā
- مَا
- what
- जो कुछ
- fīhā
- فِيهَا
- (is) in it
- उसमें है
- watakhallat
- وَتَخَلَّتْ
- and becomes empty
- और वो ख़ाली हो जाएगी
Transliteration:
Wa alqat maa feehaa wa takhallat(QS. al-ʾInšiq̈āq̈:4)
English Sahih International:
And has cast out that within it and relinquished [it]. (QS. Al-Inshiqaq, Ayah ४)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और जो कुछ उसके भीतर है उसे बाहर डालकर खाली हो जाएगी (अल-इन्शिकाक, आयत ४)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और जो कुछ उसमें है उगल देगी और बिल्कुल ख़ाली हो जाएगी
Azizul-Haqq Al-Umary
और जो उसके भीतर है, फैंक देगी तथा ख़ाली हो जायेगी।