पवित्र कुरान सूरा अल-इन्शिकाक आयत २३
Qur'an Surah Al-Inshiqaq Verse 23
अल-इन्शिकाक [८४]: २३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَاللّٰهُ اَعْلَمُ بِمَا يُوْعُوْنَۖ (الإنشقاق : ٨٤)
- wal-lahu
- وَٱللَّهُ
- And Allah
- और अल्लाह
- aʿlamu
- أَعْلَمُ
- (is) most knowing
- ख़ूब जानता है
- bimā
- بِمَا
- of what
- उसे जो
- yūʿūna
- يُوعُونَ
- they keep within themselves
- वो समेट रहे हैं
Transliteration:
Wallaahu a'lamu bimaa yoo'oon(QS. al-ʾInšiq̈āq̈:23)
English Sahih International:
And Allah is most knowing of what they keep within themselves. (QS. Al-Inshiqaq, Ayah २३)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
हालाँकि जो कुछ वे अपने अन्दर एकत्र कर रहे है, अल्लाह उसे भली-भाँति जानता है (अल-इन्शिकाक, आयत २३)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और जो बातें ये लोग अपने दिलों में छिपाते हैं ख़ुदा उसे ख़ूब जानता है
Azizul-Haqq Al-Umary
और अल्लाह उनके विचारों को भली-भाँति जानता है।