पवित्र कुरान सूरा अल-इन्शिकाक आयत २
Qur'an Surah Al-Inshiqaq Verse 2
अल-इन्शिकाक [८४]: २ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَاَذِنَتْ لِرَبِّهَا وَحُقَّتْۙ (الإنشقاق : ٨٤)
- wa-adhinat
- وَأَذِنَتْ
- And has listened
- और वो कान लगाए हुए है
- lirabbihā
- لِرَبِّهَا
- to its Lord
- अपने रब के लिए
- waḥuqqat
- وَحُقَّتْ
- and was obligated
- और वो हक़ दिया गया है
Transliteration:
Wa azinat li Rabbihaa wa huqqat(QS. al-ʾInšiq̈āq̈:2)
English Sahih International:
And has listened [i.e., responded] to its Lord and was obligated [to do so] (QS. Al-Inshiqaq, Ayah २)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और वह अपने रब की सुनेगा, और उसे यही चाहिए भी (अल-इन्शिकाक, आयत २)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और अपने परवरदिगार का हुक्म बजा लाएगा और उसे वाजिब भी यही है
Azizul-Haqq Al-Umary
और अपने पालनहार की सुनेगा और यही उसे करना भी चाहिये।