Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुताफ्फिन आयत ३०

Qur'an Surah Al-Mutaffifin Verse 30

अल-मुताफ्फिन [८३]: ३० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِذَا مَرُّوْا بِهِمْ يَتَغَامَزُوْنَۖ (المطففين : ٨٣)

wa-idhā
وَإِذَا
And when
और जब
marrū
مَرُّوا۟
they passed
वो गुज़रते
bihim
بِهِمْ
by them
उनके पास से
yataghāmazūna
يَتَغَامَزُونَ
they winked at one another
वो एक दूसरे को आँख से इशारे करते

Transliteration:

Wa izaa marroo bihim yataghaamazoon (QS. al-Muṭaffifīn:30)

English Sahih International:

And when they passed by them, they would exchange derisive glances. (QS. Al-Mutaffifin, Ayah ३०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और जब उनके पास से गुज़रते तो आपस में आँखों और भौंहों से इशारे करते थे, (अल-मुताफ्फिन, आयत ३०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जब उनके पास से गुज़रते तो उन पर चशमक करते थे

Azizul-Haqq Al-Umary

और जब उनके पास से गुज़रते, तो आँखें मिचकाते थे।