Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुताफ्फिन आयत १७

Qur'an Surah Al-Mutaffifin Verse 17

अल-मुताफ्फिन [८३]: १७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ثُمَّ يُقَالُ هٰذَا الَّذِيْ كُنْتُمْ بِهٖ تُكَذِّبُوْنَۗ (المطففين : ٨٣)

thumma
ثُمَّ
Then
फिर
yuqālu
يُقَالُ
it will be said
कहा जाएगा
hādhā
هَٰذَا
"This
ये है
alladhī
ٱلَّذِى
(is) what
वो चीज़
kuntum
كُنتُم
you used (to)
थे तुम
bihi
بِهِۦ
[of it]
जिसे
tukadhibūna
تُكَذِّبُونَ
deny"
तुम झुठलाया करते

Transliteration:

Summa yuqaalu haazal lazee kuntum bihee tukazziboon (QS. al-Muṭaffifīn:17)

English Sahih International:

Then it will be said [to them], "This is what you used to deny." (QS. Al-Mutaffifin, Ayah १७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर कहा जाएगा, 'यह वही है जिस तुम झुठलाते थे' (अल-मुताफ्फिन, आयत १७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर उनसे कहा जाएगा कि ये वही चीज़ तो है जिसे तुम झुठलाया करते थे

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर कहा जायेगा कि यही है, जिसे तुम मिथ्या मानते थे।[1]