Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुताफ्फिन आयत १४

Qur'an Surah Al-Mutaffifin Verse 14

अल-मुताफ्फिन [८३]: १४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

كَلَّا بَلْ ۜرَانَ عَلٰى قُلُوْبِهِمْ مَّا كَانُوْا يَكْسِبُوْنَ (المطففين : ٨٣)

kallā
كَلَّاۖ
Nay!
हरगिज़ नहीं
bal
بَلْۜ
But
बल्कि
rāna
رَانَ
(the) stain has covered
ज़ंग चढ़ गया है
ʿalā
عَلَىٰ
[over]
उनके दिलों पर
qulūbihim
قُلُوبِهِم
their hearts
उनके दिलों पर
مَّا
(for) what
उसका जो
kānū
كَانُوا۟
they were
थे वो
yaksibūna
يَكْسِبُونَ
earning
वो कमाई करते

Transliteration:

Kallaa bal raana 'alaa quloobihim maa kaanoo yaksiboon (QS. al-Muṭaffifīn:14)

English Sahih International:

No! Rather, the stain has covered their hearts of that which they were earning. (QS. Al-Mutaffifin, Ayah १४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कुछ नहीं, बल्कि जो कुछ वे कमाते रहे है वह उनके दिलों पर चढ़ गया है (अल-मुताफ्फिन, आयत १४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

नहीं नहीं बात ये है कि ये लोग जो आमाल (बद) करते हैं उनका उनके दिलों पर जंग बैठ गया है

Azizul-Haqq Al-Umary

सुनो! उनके दिलों पर कुकर्मों के कारण लोहमल लग गया है।