Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अन्फाल आयत ३०

Qur'an Surah Al-Anfal Verse 30

अल-अन्फाल [८]: ३० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِذْ يَمْكُرُ بِكَ الَّذِيْنَ كَفَرُوْا لِيُثْبِتُوْكَ اَوْ يَقْتُلُوْكَ اَوْ يُخْرِجُوْكَۗ وَيَمْكُرُوْنَ وَيَمْكُرُ اللّٰهُ ۗوَاللّٰهُ خَيْرُ الْمَاكِرِيْنَ (الأنفال : ٨)

wa-idh
وَإِذْ
And when
और जब
yamkuru
يَمْكُرُ
plotted
चालें चल रहे थे
bika
بِكَ
against you
साथ आपके
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
वो जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieved
कुफ़्र किया
liyuth'bitūka
لِيُثْبِتُوكَ
that they restrain you
ताकि वो क़ैद कर लें आपको
aw
أَوْ
or
या
yaqtulūka
يَقْتُلُوكَ
kill you
वो क़त्ल कर दें आपको
aw
أَوْ
or
या
yukh'rijūka
يُخْرِجُوكَۚ
drive you out
वो निकाल दें आपको
wayamkurūna
وَيَمْكُرُونَ
And they were planning
और वो चालें चल रहे थे
wayamkuru
وَيَمْكُرُ
and (also) was planning
और तदबीर कर रहा था
l-lahu
ٱللَّهُۖ
Allah
अल्लाह
wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
khayru
خَيْرُ
is (the) Best
बेहतर है
l-mākirīna
ٱلْمَٰكِرِينَ
(of) the Planners
सब तदबीर करने वालों से

Transliteration:

Wa iz yamkuru bikal lazeena kafaroo liyusbitooka aw yaqtulooka aw yukhrijook; wa yamkuroona wa yamkurul laahu wallaahu khairul maakireen (QS. al-ʾAnfāl:30)

English Sahih International:

And [remember, O Muhammad], when those who disbelieved plotted against you to restrain you or kill you or evict you [from Makkah]. But they plan, and Allah plans. And Allah is the best of planners. (QS. Al-Anfal, Ayah ३०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और याद करो जब इनकार करनेवाले तुम्हारे साथ चालें चल रहे थे कि तम्हें क़ैद रखें या तुम्हे क़त्ल कर दें या तुम्हे निकाल बाहर करे। वे अपनी चालें चल रहे थे और अल्लाह भी अपनी चाल चल रहा था। अल्लाह सबसे अच्छी चाल चलता है (अल-अन्फाल, आयत ३०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (ऐ रसूल वह वक्त याद करो) जब कुफ्फ़ार तुम से फरेब कर रहे थे ताकि तुमको क़ैद कर लें या तुमको मार डाले तुम्हें (घर से) निकाल बाहर करे वह तो ये तदबीर (चालाकी) कर रहे थे और ख़ुदा भी (उनके ख़िलाफ) तदबीरकर रहा था

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा (हे नबी! वो समय याद करो) जब (मक्का में) काफ़िर आपके विरुध्द षड्यंत्र रच रहे थे, ताकि आपको क़ैद कर लें, वध कर दें अथवा देश निकाला दे दें तथा वे षड्यंत्र रच रहे थे और अल्लह अपना उपाय कर रहा था और अल्लाह का उपाय[1] सबसे उत्तम है।