Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अन्फाल आयत २९

Qur'an Surah Al-Anfal Verse 29

अल-अन्फाल [८]: २९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰٓاَيُّهَا الَّذِيْنَ اٰمَنُوْٓا اِنْ تَتَّقُوا اللّٰهَ يَجْعَلْ لَّكُمْ فُرْقَانًا وَّيُكَفِّرْ عَنْكُمْ سَيِّاٰتِكُمْ وَيَغْفِرْ لَكُمْۗ وَاللّٰهُ ذُو الْفَضْلِ الْعَظِيْمِ (الأنفال : ٨)

yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
O you!
alladhīna
ٱلَّذِينَ
who!
लोगो जो
āmanū
ءَامَنُوٓا۟
believe!
ईमान लाए हो
in
إِن
If
अगर
tattaqū
تَتَّقُوا۟
you fear
तुम डरोगे
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह से
yajʿal
يَجْعَل
He will grant
वो बना देगा
lakum
لَّكُمْ
you
तुम्हारे लिए
fur'qānan
فُرْقَانًا
a criterion
फ़ुरक़ान
wayukaffir
وَيُكَفِّرْ
and will remove
और वो दूर कर देगा
ʿankum
عَنكُمْ
from you
तुम से
sayyiātikum
سَيِّـَٔاتِكُمْ
your evil deeds
बुराइयाँ तुम्हारी
wayaghfir
وَيَغْفِرْ
and forgive
और वो बख़्श देगा
lakum
لَكُمْۗ
you
तुम्हें
wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
dhū
ذُو
(is) the Possessor
फ़ज़ल वाला है
l-faḍli
ٱلْفَضْلِ
(of) Bounty
फ़ज़ल वाला है
l-ʿaẓīmi
ٱلْعَظِيمِ
the Great
बहुत बड़े

Transliteration:

Yaaa aiyuhal lazeena aamanooo in tattaqul laaha yaj'al lakum furqaananw wa yukaffir 'ankum saiyi aatikum wa yaghfir lakum; wallaahu zul fadlil 'azeem (QS. al-ʾAnfāl:29)

English Sahih International:

O you who have believed, if you fear Allah, He will grant you a criterion and will remove from you your misdeeds and forgive you. And Allah is the possessor of great bounty. (QS. Al-Anfal, Ayah २९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ ईमान लानेवालो! यदि तुम अल्लाह का डर रखोगे तो वह तुम्हें एक विशिष्टता प्रदान करेगा और तुमसे तुम्हारी बुराइयाँ दूर करेगा और तुम्हे क्षमा करेगा। अल्लाह बड़ा अनुग्राहक है (अल-अन्फाल, आयत २९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और यक़ीनन ख़ुदा के हॉ बड़ी मज़दूरी है ऐ ईमानदारों अगर तुम ख़ुदा से डरते रहोगे तो वह तुम्हारे वास्ते इम्तियाज़ पैदा करे देगा और तुम्हारी तरफ से तुम्हारे गुनाह का कफ्फ़ारा क़रार देगा और तुम्हें बख्श देगा और ख़ुदा बड़ा साहब फज़ल (व करम) है

Azizul-Haqq Al-Umary

हे ईमान वालो! यदि तुम अल्लाह से डरोगे, तो तुम्हें विवेक[1] प्रदान करेगा तथा तुमसे तुम्हारी बुराईयाँ दूर कर देगा, तुम्हे क्षमा कर देगा और अल्लाह बड़ा दयाशील है।