पवित्र कुरान सूरा अल-अन्फाल आयत २६
Qur'an Surah Al-Anfal Verse 26
अल-अन्फाल [८]: २६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَاذْكُرُوْٓا اِذْ اَنْتُمْ قَلِيْلٌ مُّسْتَضْعَفُوْنَ فِى الْاَرْضِ تَخَافُوْنَ اَنْ يَّتَخَطَّفَكُمُ النَّاسُ فَاٰوٰىكُمْ وَاَيَّدَكُمْ بِنَصْرِهٖ وَرَزَقَكُمْ مِّنَ الطَّيِّبٰتِ لَعَلَّكُمْ تَشْكُرُوْنَ (الأنفال : ٨)
- wa-udh'kurū
- وَٱذْكُرُوٓا۟
- And remember
- और याद करो
- idh
- إِذْ
- when
- जब
- antum
- أَنتُمْ
- you
- तुम
- qalīlun
- قَلِيلٌ
- (were) few
- थोड़े थे
- mus'taḍʿafūna
- مُّسْتَضْعَفُونَ
- (and) deemed weak
- कमज़ोर समझे जाते थे
- fī
- فِى
- in
- ज़मीन में
- l-arḍi
- ٱلْأَرْضِ
- the earth
- ज़मीन में
- takhāfūna
- تَخَافُونَ
- fearing
- तुम डरते थे
- an
- أَن
- that
- कि
- yatakhaṭṭafakumu
- يَتَخَطَّفَكُمُ
- might do away with you
- उचक लेंगे तुम्हें
- l-nāsu
- ٱلنَّاسُ
- the men
- लोग
- faāwākum
- فَـَٔاوَىٰكُمْ
- then He sheltered you
- फिर उसने ठिकाना दिया तुम्हें
- wa-ayyadakum
- وَأَيَّدَكُم
- and strengthened you
- और उसने ताईद की तुम्हारी
- binaṣrihi
- بِنَصْرِهِۦ
- with His help
- अपनी मदद से
- warazaqakum
- وَرَزَقَكُم
- and provided you
- और उसने रिज़्क़ दिया तुम्हें
- mina
- مِّنَ
- of
- पाकीज़ा चीज़ों से
- l-ṭayibāti
- ٱلطَّيِّبَٰتِ
- the good things
- पाकीज़ा चीज़ों से
- laʿallakum
- لَعَلَّكُمْ
- so that you may
- ताकि तुम
- tashkurūna
- تَشْكُرُونَ
- (be) thankful
- तुम शुक्र अदा करो
Transliteration:
Wazkurooo iz antum qaleelum mustad 'afoona filardi takhaafoona ai yatakhat tafakumun naasu fa aawaakum wa aiyadakum binasrihee wa razaqakum minat taiyibaati la'allakum tashkuroon(QS. al-ʾAnfāl:26)
English Sahih International:
And remember when you were few and oppressed in the land, fearing that people might abduct you, but He sheltered you, supported you with His victory, and provided you with good things – that you might be grateful. (QS. Al-Anfal, Ayah २६)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और याद करो जब तुम थोड़े थे, धरती में निर्बल थे, डरे-सहमे रहते कि लोग कहीं तु्म्हें उचक न ले जाएँ, फिर उसने तुम्हें ठिकाना दिया और अपनी सहायता से तुम्हें शक्ति प्रदान की और अच्छी-स्वच्छ चीज़ों की तुम्हें रोजी दी, ताकि तुम कृतज्ञता दिखलाओ (अल-अन्फाल, आयत २६)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
(मुसलमानों वह वक्त याद करो) जब तुम सर ज़मीन (मक्के) में बहुत कम और बिल्कुल बेबस थे उससे सहमे जाते थे कि कहीं लोग तुमको उचक न ले जाए तो ख़ुदा ने तुमको (मदीने में) पनाह दी और ख़ास अपनी मदद से तुम्हारी ताईद की और तुम्हे पाक व पाकीज़ा चीज़े खाने को दी ताकि तुम शुक्र गुज़ारी करो
Azizul-Haqq Al-Umary
तथा वो समय याद करो, जबतुम (मक्का में) बहुत थोड़े निर्बल समझे जाते थे। तुम डर रहे थे कि लोग तुम्हें उचक न लें। तो अल्लाह ने तुम्हें (मदीना में) शरण दी और अपनी सहायता द्वारा तुम्हें समर्थन दिया और तुम्हें स्वच्छ जीविका प्रदान की, ताकि तुम कृतज्ञ रहो।