Skip to content

सूरा अल-नबा - शब्द द्वारा शब्द

An-Naba

(The Tidings, The Announcement)

bismillaahirrahmaanirrahiim

عَمَّ يَتَسَاۤءَلُوْنَۚ ١

ʿamma
عَمَّ
किस चीज़ के बारे में
yatasāalūna
يَتَسَآءَلُونَ
वो आपस में सवाल कर रहे हैं
किस चीज़ के विषय में वे आपस में पूछ-गच्छ कर रहे है? ([७८] अल-नबा: 1)
Tafseer (तफ़सीर )

عَنِ النَّبَاِ الْعَظِيْمِۙ ٢

ʿani
عَنِ
उस ख़बर के बारे में
l-naba-i
ٱلنَّبَإِ
उस ख़बर के बारे में
l-ʿaẓīmi
ٱلْعَظِيمِ
जो बहुत बड़ी है
उस बड़ी ख़बर के सम्बन्ध में, ([७८] अल-नबा: 2)
Tafseer (तफ़सीर )

الَّذِيْ هُمْ فِيْهِ مُخْتَلِفُوْنَۗ ٣

alladhī
ٱلَّذِى
वो जो
hum
هُمْ
वो
fīhi
فِيهِ
उसमें
mukh'talifūna
مُخْتَلِفُونَ
इख़्तिलाफ़ करने वाले हैं
जिसमें वे मतभेद रखते है ([७८] अल-नबा: 3)
Tafseer (तफ़सीर )

كَلَّا سَيَعْلَمُوْنَۙ ٤

kallā
كَلَّا
हरगिज़ नहीं
sayaʿlamūna
سَيَعْلَمُونَ
अनक़रीब वो जान लोंगे
कदापि नहीं, शीघ्र ही वे जान लेंगे। ([७८] अल-नबा: 4)
Tafseer (तफ़सीर )

ثُمَّ كَلَّا سَيَعْلَمُوْنَ ٥

thumma
ثُمَّ
फिर
kallā
كَلَّا
हरगिज़ नहीं
sayaʿlamūna
سَيَعْلَمُونَ
अनक़रीब वो जान लोंगे
फिर कदापि नहीं, शीघ्र ही वे जान लेंगे। ([७८] अल-नबा: 5)
Tafseer (तफ़सीर )

اَلَمْ نَجْعَلِ الْاَرْضَ مِهٰدًاۙ ٦

alam
أَلَمْ
क्या नहीं
najʿali
نَجْعَلِ
हमने बनाया
l-arḍa
ٱلْأَرْضَ
ज़मीन को
mihādan
مِهَٰدًا
बिछौना
क्या ऐसा नहीं है कि हमने धरती को बिछौना बनाया ([७८] अल-नबा: 6)
Tafseer (तफ़सीर )

وَّالْجِبَالَ اَوْتَادًاۖ ٧

wal-jibāla
وَٱلْجِبَالَ
और पहाड़ों को
awtādan
أَوْتَادًا
मेख़ें
और पहाड़ों को मेख़े? ([७८] अल-नबा: 7)
Tafseer (तफ़सीर )

وَّخَلَقْنٰكُمْ اَزْوَاجًاۙ ٨

wakhalaqnākum
وَخَلَقْنَٰكُمْ
और पैदा किया हमने तुम्हें
azwājan
أَزْوَٰجًا
जोड़ा-जोड़ा
और हमने तुम्हें जोड़-जोड़े पैदा किया, ([७८] अल-नबा: 8)
Tafseer (तफ़सीर )

وَّجَعَلْنَا نَوْمَكُمْ سُبَاتًاۙ ٩

wajaʿalnā
وَجَعَلْنَا
और बनाया हमने
nawmakum
نَوْمَكُمْ
तुम्हारी नींद को
subātan
سُبَاتًا
आराम का ज़रिया
और तुम्हारी नींद को थकन दूर करनेवाली बनाया, ([७८] अल-नबा: 9)
Tafseer (तफ़सीर )
१०

وَّجَعَلْنَا الَّيْلَ لِبَاسًاۙ ١٠

wajaʿalnā
وَجَعَلْنَا
और बनाया हमने
al-layla
ٱلَّيْلَ
रात को
libāsan
لِبَاسًا
लिबास
रात को आवरण बनाया, ([७८] अल-नबा: 10)
Tafseer (तफ़सीर )