Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुर्सलत आयत ७

Qur'an Surah Al-Mursalat Verse 7

अल-मुर्सलत [७७]: ७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّمَا تُوْعَدُوْنَ لَوَاقِعٌۗ (المرسلات : ٧٧)

innamā
إِنَّمَا
Indeed what
बेशक जो
tūʿadūna
تُوعَدُونَ
you are promised
तुम वादा किए जाते हो
lawāqiʿun
لَوَٰقِعٌ
will surely occur
अलबत्ता वाक़ेअ होने वाला है

Transliteration:

Innamaa too'adoona lawaaqi' (QS. al-Mursalāt:7)

English Sahih International:

Indeed, what you are promised is to occur. (QS. Al-Mursalat, Ayah ७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

निस्संदेह जिसका वादा तुमसे किया जा रहा है वह निश्चित ही घटित होकर रहेगा (अल-मुर्सलत, आयत ७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

कि जिस बात का तुमसे वायदा किया जाता है वह ज़रूर होकर रहेगा

Azizul-Haqq Al-Umary

निश्चय जिसका वचन तुम्हें दिया जा रहा है, वह अवश्य आनी है।