पवित्र कुरान सूरा अल-मुर्सलत आयत ३८
Qur'an Surah Al-Mursalat Verse 38
अल-मुर्सलत [७७]: ३८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
هٰذَا يَوْمُ الْفَصْلِ جَمَعْنٰكُمْ وَالْاَوَّلِيْنَ (المرسلات : ٧٧)
- hādhā
- هَٰذَا
- This
- ये
- yawmu
- يَوْمُ
- (is the) Day
- दिन है
- l-faṣli
- ٱلْفَصْلِۖ
- (of) Judgment;
- फ़ैसले का
- jamaʿnākum
- جَمَعْنَٰكُمْ
- We have gathered you
- जमा कर दिया हमने तुम्हें
- wal-awalīna
- وَٱلْأَوَّلِينَ
- and the former (people)
- और पहलों को
Transliteration:
Haaza yawmul fasli jama 'naakum wal awwaleen(QS. al-Mursalāt:38)
English Sahih International:
This is the Day of Judgement; We will have assembled you and the former peoples. (QS. Al-Mursalat, Ayah ३८)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
'यह फ़ैसले का दिन है, हमने तुम्हें भी और पहलों को भी इकट्ठा कर दिया (अल-मुर्सलत, आयत ३८)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
यही फैसले का दिन है (जिस में) हमने तुमको और अगलों को इकट्ठा किया है
Azizul-Haqq Al-Umary
ये निर्णय का दिन है, हमने एकत्र कर लिया है तुम्हें तथा पूर्व के लोगों को।