Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल्-मुद्दस्सिर आयत ४९

Qur'an Surah Al-Muddaththir Verse 49

अल्-मुद्दस्सिर [७४]: ४९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَمَا لَهُمْ عَنِ التَّذْكِرَةِ مُعْرِضِيْنَۙ (المدثر : ٧٤)

famā
فَمَا
Then what
तो क्या है
lahum
لَهُمْ
(is) for them
उन्हें
ʿani
عَنِ
(that) from
नसीहत से
l-tadhkirati
ٱلتَّذْكِرَةِ
the Reminder
नसीहत से
muʿ'riḍīna
مُعْرِضِينَ
they (are) turning away
ऐराज़ करने वाले हैं

Transliteration:

Famaa lahum 'anittazkirati mu'rideen (QS. al-Muddathir:49)

English Sahih International:

Then what is [the matter] with them that they are, from the reminder, turning away. (QS. Al-Muddaththir, Ayah ४९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

आख़िर उन्हें क्या हुआ है कि वे नसीहत से कतराते है, (अल्-मुद्दस्सिर, आयत ४९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और उन्हें क्या हो गया है कि नसीहत से मुँह मोड़े हुए हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

तो उन्हें क्या हो गया है कि इस शिक्षा (क़ुर्आन) से मुँह फेर रहे हैं?