Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल्-मुद्दस्सिर आयत १४

Qur'an Surah Al-Muddaththir Verse 14

अल्-मुद्दस्सिर [७४]: १४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَّمَهَّدْتُّ لَهٗ تَمْهِيْدًاۙ (المدثر : ٧٤)

wamahhadttu
وَمَهَّدتُّ
And I spread
और फैलाया मैं ने
lahu
لَهُۥ
for him
उसके लिए
tamhīdan
تَمْهِيدًا
ease
फैलाना

Transliteration:

Wa mahhattu lahoo tamheeda (QS. al-Muddathir:14)

English Sahih International:

And spread [everything] before him, easing [his life]. (QS. Al-Muddaththir, Ayah १४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और मैंने उसके लिए अच्छी तरह जीवन-मार्ग समतल किया (अल्-मुद्दस्सिर, आयत १४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और उसे हर तरह के सामान से वुसअत दी

Azizul-Haqq Al-Umary

और दिया मैंने उसे प्रत्येक प्रकार का संसाधन।