Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-जिन्न आयत ४

Qur'an Surah Al-Jinn Verse 4

अल-जिन्न [७२]: ४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَّاَنَّهٗ كَانَ يَقُوْلُ سَفِيْهُنَا عَلَى اللّٰهِ شَطَطًاۖ (الجن : ٧٢)

wa-annahu
وَأَنَّهُۥ
And that he
और ये कि
kāna
كَانَ
used
थे
yaqūlu
يَقُولُ
(to) speak -
कहा करते
safīhunā
سَفِيهُنَا
the foolish among us
बेवक़ूफ़ हमारे
ʿalā
عَلَى
against
अल्लाह पर
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
अल्लाह पर
shaṭaṭan
شَطَطًا
an excessive transgression
ज़्यादती की बातें

Transliteration:

Wa annahoo kaana yaqoolu safeehunaa 'alal laahi shatataa (QS. al-Jinn:4)

English Sahih International:

And that our foolish one [i.e., Iblees] has been saying about Allah an excessive transgression. (QS. Al-Jinn, Ayah ४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

'और यह कि हममें का मूर्ख व्यक्ति अल्लाह के विषय में सत्य से बिल्कुल हटी हुई बातें कहता रहा है (अल-जिन्न, आयत ४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ये कि हममें से बाज़ बेवकूफ ख़ुदा के बारे में हद से ज्यादा लग़ो बातें निकाला करते थे

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा निश्चय हम अज्ञान में कह रहे थे अल्लाह के संबंध में झूठी बातें।