Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-जिन्न आयत २४

Qur'an Surah Al-Jinn Verse 24

अल-जिन्न [७२]: २४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

حَتّٰىٓ اِذَا رَاَوْا مَا يُوْعَدُوْنَ فَسَيَعْلَمُوْنَ مَنْ اَضْعَفُ نَاصِرًا وَّاَقَلُّ عَدَدًاۗ (الجن : ٧٢)

ḥattā
حَتَّىٰٓ
Until
यहाँ तक कि
idhā
إِذَا
when
जब
ra-aw
رَأَوْا۟
they see
वो देखेंगे
مَا
what
उसे जो
yūʿadūna
يُوعَدُونَ
they are promised
वो वादा किए जाते हैं
fasayaʿlamūna
فَسَيَعْلَمُونَ
then they will know
तो अनक़रीब वो जान लेंगे
man
مَنْ
who
कौन
aḍʿafu
أَضْعَفُ
(is) weaker
ज़्यादा कमज़ोर है
nāṣiran
نَاصِرًا
(in) helpers
मददगार के ऐतबार से
wa-aqallu
وَأَقَلُّ
and fewer
और कौन ज़्यादा कम है
ʿadadan
عَدَدًا
(in) number
तादाद के ऐतबार से

Transliteration:

Hattaaa izaa ra aw maa yoo'adoona fasaya'lamoona man ad'afu naasiranw wa aqallu 'adadaa (QS. al-Jinn:24)

English Sahih International:

[The disbelievers continue] until, when they see that which they are promised, then they will know who is weaker in helpers and less in number. (QS. Al-Jinn, Ayah २४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यहाँ तक कि जब वे उस चीज़ को देख लेंगे जिसका उनसे वादा किया जाता है तो वे जान लेंगे कि कौन अपने सहायक की दृष्टि से कमज़ोर और संख्या में न्यूतर है (अल-जिन्न, आयत २४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

यहाँ तक कि जब ये लोग उन चीज़ों को देख लेंगे जिनका उनसे वायदा किया जाता है तो उनको मालूम हो जाएगा कि किसके मददगार कमज़ोर और किसका शुमार कम है

Azizul-Haqq Al-Umary

यहाँ तक कि जब वे देख लेंगे, जिसका उन्हें वचन दिया जाता है, तो उन्हें विश्वास हो जायेगा कि किसके सहायक निर्बल और किसकी संख्या कम है।