Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-जिन्न आयत २१

Qur'an Surah Al-Jinn Verse 21

अल-जिन्न [७२]: २१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلْ اِنِّيْ لَآ اَمْلِكُ لَكُمْ ضَرًّا وَّلَا رَشَدًا (الجن : ٧٢)

qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
innī
إِنِّى
"Indeed I
बेशक मैं
لَآ
(do) not
नहीं मैं मालिक हो सकता
amliku
أَمْلِكُ
possess
नहीं मैं मालिक हो सकता
lakum
لَكُمْ
for you
तुम्हारे लिए
ḍarran
ضَرًّا
any harm
किसी नुक़्सान का
walā
وَلَا
and not
और ना
rashadan
رَشَدًا
right path"
किसी भलाई का

Transliteration:

Qul innee laaa amliku lakum darranw wa laa rashadaa (QS. al-Jinn:21)

English Sahih International:

Say, "Indeed, I do not possess for you [the power of] harm or right direction." (QS. Al-Jinn, Ayah २१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कह दो, 'मैं तो तुम्हारे लिए न किसी हानि का अधिकार रखता हूँ और न किसी भलाई का।' (अल-जिन्न, आयत २१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ये भी) कह दो कि मैं तुम्हारे हक़ में न बुराई ही का एख्तेयार रखता हूँ और न भलाई का

Azizul-Haqq Al-Umary

आप कह दें कि मैं अधिकार नहीं रखता तुम्हारे लिए किसी हानि का, न सीधी राह पर लगा देने का।