Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-जिन्न आयत १

Qur'an Surah Al-Jinn Verse 1

अल-जिन्न [७२]: १ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلْ اُوْحِيَ اِلَيَّ اَنَّهُ اسْتَمَعَ نَفَرٌ مِّنَ الْجِنِّ فَقَالُوْٓا اِنَّا سَمِعْنَا قُرْاٰنًا عَجَبًاۙ (الجن : ٧٢)

qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
ūḥiya
أُوحِىَ
"It has been revealed
वही की गई
ilayya
إِلَىَّ
to me
मेरी तरफ़
annahu
أَنَّهُ
that
बेशक वो
is'tamaʿa
ٱسْتَمَعَ
listened
ग़ौर से सुना
nafarun
نَفَرٌ
a group
एक गिरोह ने
mina
مِّنَ
of
जिन्नों में से
l-jini
ٱلْجِنِّ
the jinn
जिन्नों में से
faqālū
فَقَالُوٓا۟
and they said
तो उन्होंने कहा
innā
إِنَّا
"Indeed we
बेशक हम
samiʿ'nā
سَمِعْنَا
heard
सुना हमने
qur'ānan
قُرْءَانًا
a Quran
क़ुरआन
ʿajaban
عَجَبًا
amazing
अजीब

Transliteration:

Qul oohiya ilaiya annna hustama'a nafarum minal jinnni faqaalooo innaa sami'naa quraanan 'ajabaa (QS. al-Jinn:1)

English Sahih International:

Say, [O Muhammad], "It has been revealed to me that a group of the jinn listened and said, 'Indeed, we have heard an amazing Quran [i.e., recitation]. (QS. Al-Jinn, Ayah १)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कह दो, 'मेरी ओर प्रकाशना की गई है कि जिन्नों के एक गिरोह ने सुना, फिर उन्होंने कहा कि हमने एक मनभाता क़ुरआन सुना, (अल-जिन्न, आयत १)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल लोगों से) कह दो कि मेरे पास 'वही' आयी है कि जिनों की एक जमाअत ने (क़ुरान को) जी लगाकर सुना तो कहने लगे कि हमने एक अजीब क़ुरान सुना है

Azizul-Haqq Al-Umary

(हे नबी!) कहोः मेरी ओर वह़्यी (प्रकाश्ना[1]) की गयी है कि ध्यान से सुना जिन्नों के एक समूह ने। फिर कहा कि हमने सुना है एक विचित्र क़ुर्आन।