Skip to content

पवित्र कुरान सूरा नूह आयत ७

Qur'an Surah Nuh Verse 7

नूह [७१]: ७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِنِّيْ كُلَّمَا دَعَوْتُهُمْ لِتَغْفِرَ لَهُمْ جَعَلُوْٓا اَصَابِعَهُمْ فِيْٓ اٰذَانِهِمْ وَاسْتَغْشَوْا ثِيَابَهُمْ وَاَصَرُّوْا وَاسْتَكْبَرُوا اسْتِكْبَارًاۚ (نوح : ٧١)

wa-innī
وَإِنِّى
And indeed I
और बेशक मैं
kullamā
كُلَّمَا
every time
जब कभी
daʿawtuhum
دَعَوْتُهُمْ
I invited them
पुकारा मैं ने उन्हें
litaghfira
لِتَغْفِرَ
that You may forgive
ताकि तू बख़्श दे
lahum
لَهُمْ
them
उन्हें
jaʿalū
جَعَلُوٓا۟
they put
उन्होंने डाल लीं
aṣābiʿahum
أَصَٰبِعَهُمْ
their fingers
ऊँगलियाँ अपनी
فِىٓ
in
अपने कानों में
ādhānihim
ءَاذَانِهِمْ
their ears
अपने कानों में
wa-is'taghshaw
وَٱسْتَغْشَوْا۟
and covered themselves
और उन्होंने ढाँप लिए
thiyābahum
ثِيَابَهُمْ
(with) their garments
कपड़े अपने
wa-aṣarrū
وَأَصَرُّوا۟
and persisted
और उन्होंने इसरार किया
wa-is'takbarū
وَٱسْتَكْبَرُوا۟
and were arrogant
और उन्होंने तकब्बुर किया
is'tik'bāran
ٱسْتِكْبَارًا
(with) pride
तकब्बुर करना

Transliteration:

Wa inee kullamaa da'awtuhum litaghfira lahum ja'alooo asaabi'ahum fee aazaanihim wastaghshaw siyaabahum wa asaarroo wastakbarus tikbaaraa (QS. Nūḥ:7)

English Sahih International:

And indeed, every time I invited them that You may forgive them, they put their fingers in their ears, covered themselves with their garments, persisted, and were arrogant with [great] arrogance. (QS. Nuh, Ayah ७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

'और जब भी मैंने उन्हें बुलाया, ताकि तू उन्हें क्षमा कर दे, तो उन्होंने अपने कानों में अपनी उँगलियाँ दे लीं और अपने कपड़ो से स्वयं को ढाँक लिया और अपनी हठ पर अड़ गए और बड़ा ही घमंड किया (नूह, आयत ७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और मैने जब उनको बुलाया कि (ये तौबा करें और) तू उन्हें माफ कर दे तो उन्होने अपने कानों में उंगलियां दे लीं और मुझसे छिपने को कपड़े ओढ़ लिए और अड़ गए और बहुत शिद्दत से अकड़ बैठे

Azizul-Haqq Al-Umary

और मैंने जब-जब उन्हें बुलाया, तो उन्होंने दे लीं अपनी उँगलियाँ अपने कानों में तथा ओढ़ लिए अपने कपड़े[1] तथा अड़े रह गये और बड़ा घमण्ड किया।