पवित्र कुरान सूरा नूह आयत ४
Qur'an Surah Nuh Verse 4
नूह [७१]: ४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
يَغْفِرْ لَكُمْ مِّنْ ذُنُوْبِكُمْ وَيُؤَخِّرْكُمْ اِلٰٓى اَجَلٍ مُّسَمًّىۗ اِنَّ اَجَلَ اللّٰهِ اِذَا جَاۤءَ لَا يُؤَخَّرُۘ لَوْ كُنْتُمْ تَعْلَمُوْنَ (نوح : ٧١)
- yaghfir
- يَغْفِرْ
- He will forgive
- वो बख़्श देगा
- lakum
- لَكُم
- for you
- तुम्हारे लिए
- min
- مِّن
- [of]
- तुम्हारे गुनाहों को
- dhunūbikum
- ذُنُوبِكُمْ
- your sins
- तुम्हारे गुनाहों को
- wayu-akhir'kum
- وَيُؤَخِّرْكُمْ
- and give you respite
- और वो मोहलत देगा तुम्हें
- ilā
- إِلَىٰٓ
- for
- एक वक़्त तक
- ajalin
- أَجَلٍ
- a term
- एक वक़्त तक
- musamman
- مُّسَمًّىۚ
- specified
- जो मुक़र्रर है
- inna
- إِنَّ
- Indeed
- बेशक
- ajala
- أَجَلَ
- (the) term
- मुक़र्रर करदा वक़्त
- l-lahi
- ٱللَّهِ
- (of) Allah
- अल्लाह का
- idhā
- إِذَا
- when
- जब
- jāa
- جَآءَ
- it comes
- वो आ जाता है
- lā
- لَا
- not
- तो नहीं मुअख़्ख़र किया जाता
- yu-akharu
- يُؤَخَّرُۖ
- is delayed
- तो नहीं मुअख़्ख़र किया जाता
- law
- لَوْ
- if
- अगर
- kuntum
- كُنتُمْ
- you
- हो तुम
- taʿlamūna
- تَعْلَمُونَ
- know"
- तुम जानते
Transliteration:
Yaghfir lakum min zunoobikum wa yu'akhkhirkum ilaaa ajalim musammaa; innaa ajalal laahi izaa jaaa'a laa yu'akhkhar; law kuntum ta'lamoon(QS. Nūḥ:4)
English Sahih International:
He [i.e., Allah] will forgive you of your sins and delay you for a specified term. Indeed, the time [set by] Allah, when it comes, will not be delayed, if you only knew." (QS. Nuh, Ayah ४)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
'वह तुम्हें क्षमा करके तुम्हारे गुनाहों से तुम्हें पाक कर देगा और एक निश्चित समय तक तुम्हे मुहल्लत देगा। निश्चय ही जब अल्लाह का निश्चित समय आ जाता है तो वह टलता नहीं, काश कि तुम जानते!' (नूह, आयत ४)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
ख़ुदा तुम्हारे गुनाह बख्श देगा और तुम्हें (मौत के) मुक़र्रर वक्त तक बाक़ी रखेगा, बेशक जब ख़ुदा का मुक़र्रर किया हुआ वक्त अा जाता है तो पीछे हटाया नहीं जा सकता अगर तुम समझते होते
Azizul-Haqq Al-Umary
वह क्षमा कर देगा तुमहारे लिए तुम्हारे पापों को तथा अवसर देगा तुम्हें निर्धारित समय[1] तक। वास्तव में, जब अल्लाह का निर्धारित समय आ जायेगा, तो उसमें देर न होगी। काश तुम जानते!