Skip to content

पवित्र कुरान सूरा नूह आयत २३

Qur'an Surah Nuh Verse 23

नूह [७१]: २३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَقَالُوْا لَا تَذَرُنَّ اٰلِهَتَكُمْ وَلَا تَذَرُنَّ وَدًّا وَّلَا سُوَاعًا ەۙ وَّلَا يَغُوْثَ وَيَعُوْقَ وَنَسْرًاۚ (نوح : ٧١)

waqālū
وَقَالُوا۟
And they said
और उन्होंने कहा
لَا
"(Do) not
हरगिज़ ना तुम छोड़ो
tadharunna
تَذَرُنَّ
leave
हरगिज़ ना तुम छोड़ो
ālihatakum
ءَالِهَتَكُمْ
your gods
अपने इलाहों को
walā
وَلَا
and (do) not
और ना
tadharunna
تَذَرُنَّ
leave
तुम हरगिज़ छोड़ो
waddan
وَدًّا
Wadd
वद्द को
walā
وَلَا
and not
और ना
suwāʿan
سُوَاعًا
Suwa
सुवाअ को
walā
وَلَا
and not
और ना
yaghūtha
يَغُوثَ
Yaguth
यग़ूस
wayaʿūqa
وَيَعُوقَ
and Yauq
और यऊक़
wanasran
وَنَسْرًا
and Nasr"
और नसर को

Transliteration:

Wa qaaloo laa tazarunna aalihatakum wa laa tazarunna Waddanw wa laa Suwaa'anw wa laa Yaghoosa wa Ya'ooqa wa Nasraa (QS. Nūḥ:23)

English Sahih International:

And said, 'Never leave your gods and never leave Wadd or Suwa' or Yaghuth and Ya´uq and Nasr.' (QS. Nuh, Ayah २३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

'और उन्होंने कहा, अपने इष्ट-पूज्यों के कदापि न छोड़ो और न वह वद्द को छोड़ो और न सुवा को और न यग़ूस और न यऊक़ और नस्र को (नूह, आयत २३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (उलटे) कहने लगे कि आपने माबूदों को हरगिज़ न छोड़ना और न वद को और सुआ को और न यगूस और यऊक़ व नस्र को छोड़ना

Azizul-Haqq Al-Umary

और उन्होंने कहाः तुम कदापि न छोड़ना अपने पूज्यों को और कदापि न छोड़ना वद्द को, न सुवाअ को और न यग़ूस को और न यऊक़ को तथा न नस्र[1] को।