Skip to content

पवित्र कुरान सूरा नूह आयत २१

Qur'an Surah Nuh Verse 21

नूह [७१]: २१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ نُوْحٌ رَّبِّ اِنَّهُمْ عَصَوْنِيْ وَاتَّبَعُوْا مَنْ لَّمْ يَزِدْهُ مَالُهٗ وَوَلَدُهٗٓ اِلَّا خَسَارًاۚ (نوح : ٧١)

qāla
قَالَ
Said
कहा
nūḥun
نُوحٌ
Nuh
नूह ने
rabbi
رَّبِّ
"My Lord!
ऐ मेरे रब
innahum
إِنَّهُمْ
Indeed they
बेशक वो
ʿaṣawnī
عَصَوْنِى
disobeyed me
उन्होंने नाफ़रमानी की मेरी
wa-ittabaʿū
وَٱتَّبَعُوا۟
and followed
और उन्होंने पैरवी की
man
مَن
(the one) who
उसकी जो
lam
لَّمْ
(did) not
नहीं
yazid'hu
يَزِدْهُ
increase him
ज़्यादा किया जिसने
māluhu
مَالُهُۥ
his wealth
उसके माल ने
wawaladuhu
وَوَلَدُهُۥٓ
and his children
और उसकी औलाद ने
illā
إِلَّا
except
मगर
khasāran
خَسَارًا
(in) loss
ख़सारे में

Transliteration:

Qaala Noohur Robbi innahum 'asawnee wattaba'oo mal lam yazid hu maaluhoo wa waladuhooo illaa khasaara (QS. Nūḥ:21)

English Sahih International:

Noah said, "My Lord, indeed they have disobeyed me and followed him whose wealth and children will not increase him except in loss. (QS. Nuh, Ayah २१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

नूह ने कहा, 'ऐ मेरे रब! उन्होंने मेरी अवज्ञा की, और उसका अनुसरण किया जिसके धन और जिसकी सन्तान ने उसके घाटे ही मे अभिवृद्धि की (नूह, आयत २१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(फिर) नूह ने अर्ज़ की परवरदिगार इन लोगों ने मेरी नाफ़रमानी की उस शख़्श के ताबेदार बन के जिसने उनके माल और औलाद में नुक़सान के सिवा फ़ायदा न पहुँचाया

Azizul-Haqq Al-Umary

नूह ने निवेदन कियाः मेरे पालनहार! उन्होंने मेरी अवज्ञा की और अनुसरण किया उसका[1] जिसके धन और संतान ने उसकी क्षति ही को बढ़ाया।