Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मारिज आयत ४०

Qur'an Surah Al-Ma'arij Verse 40

अल-मारिज [७०]: ४० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَلَآ اُقْسِمُ بِرَبِّ الْمَشَارِقِ وَالْمَغٰرِبِ اِنَّا لَقٰدِرُوْنَۙ (المعارج : ٧٠)

falā
فَلَآ
But nay!
पस नहीं
uq'simu
أُقْسِمُ
I swear
मैं क़सम खाता हूँ
birabbi
بِرَبِّ
by (the) Lord
रब की
l-mashāriqi
ٱلْمَشَٰرِقِ
(of) the rising
मशरिक़ों के
wal-maghāribi
وَٱلْمَغَٰرِبِ
and the settings
और मग़रिबों के
innā
إِنَّا
that We
बेशक हम
laqādirūna
لَقَٰدِرُونَ
(are) surely Able
अलबत्ता क़ादिर हैं

Transliteration:

Falaaa uqsimu bi Rabbil mashaariqi wal maghaaribi innaa laqaadiroon (QS. al-Maʿārij:40)

English Sahih International:

So I swear by the Lord of [all] risings and settings that indeed We are able (QS. Al-Ma'arij, Ayah ४०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अतः कुछ नहीं, मैं क़सम खाता हूँ पूर्वों और पश्चिमों के रब की, हमे इसकी सामर्थ्य प्राप्त है (अल-मारिज, आयत ४०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो मैं मशरिकों और मग़रिबों के परवरदिगार की क़सम खाता हूँ कि हम ज़रूर इस बात की कुदरत रखते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

तो मैं शपथ लेता हूँ पूर्वों (सूर्योदय के स्थानों) तथा पश्चिमों (सूर्यास्त के स्थानों) की, वास्तव में हम अवश्य सामर्थ्यवान हैं।