Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मारिज आयत ३९

Qur'an Surah Al-Ma'arij Verse 39

अल-मारिज [७०]: ३९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

كَلَّاۗ اِنَّا خَلَقْنٰهُمْ مِّمَّا يَعْلَمُوْنَ (المعارج : ٧٠)

kallā
كَلَّآۖ
By no means!
हरगिज़ नहीं
innā
إِنَّا
Indeed We
बेशक हम
khalaqnāhum
خَلَقْنَٰهُم
[We] have created them
पैदा किया हमने उन्हें
mimmā
مِّمَّا
from what
उससे जिसे
yaʿlamūna
يَعْلَمُونَ
they know
वो जानते हैं

Transliteration:

Kallaaa innaa khalaq nahum mimmaa ya'lamoon (QS. al-Maʿārij:39)

English Sahih International:

No! Indeed, We have created them from that which they know. (QS. Al-Ma'arij, Ayah ३९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कदापि नहीं, हमने उन्हें उस चीज़ से पैदा किया है, जिसे वे भली-भाँति जानते है (अल-मारिज, आयत ३९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

हरगिज़ नहीं हमने उनको जिस (गन्दी) चीज़ से पैदा किया ये लोग जानते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

कदापि ऐसा न होगा, हमने उनकी उत्पत्ति उस चीज़ से की है, जिसे वे[1] जानते हैं।