Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मारिज आयत ३१

Qur'an Surah Al-Ma'arij Verse 31

अल-मारिज [७०]: ३१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَمَنِ ابْتَغٰى وَرَاۤءَ ذٰلِكَ فَاُولٰۤىِٕكَ هُمُ الْعٰدُوْنَۚ (المعارج : ٧٠)

famani
فَمَنِ
But whoever
फिर जो कोई
ib'taghā
ٱبْتَغَىٰ
seeks
तलाश करे
warāa
وَرَآءَ
beyond
अलावा
dhālika
ذَٰلِكَ
that
उसके
fa-ulāika
فَأُو۟لَٰٓئِكَ
then those
तो यही लोग हैं
humu
هُمُ
[they]
वो
l-ʿādūna
ٱلْعَادُونَ
(are) the transgressors -
जो हद से बढ़ने वाले हैं

Transliteration:

Famanib taghaa waraaa'a zaalika fa ulaaa'ika humul 'aadoon (QS. al-Maʿārij:31)

English Sahih International:

But whoever seeks beyond that, then they are the transgressors – (QS. Al-Ma'arij, Ayah ३१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

किन्तु जिस किसी ने इसके अतिरिक्त कुछ और चाहा तो ऐसे ही लोग सीमा का उल्लंघन करनेवाले है।- (अल-मारिज, आयत ३१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो जो लोग उनके सिवा और के ख़ास्तगार हों तो यही लोग हद से बढ़ जाने वाले हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

और जो चाहे इसके अतिरिक्त, तो वही सीमा का उल्लंघन करने वाले हैं।