Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मारिज आयत १८

Qur'an Surah Al-Ma'arij Verse 18

अल-मारिज [७०]: १८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَجَمَعَ فَاَوْعٰى (المعارج : ٧٠)

wajamaʿa
وَجَمَعَ
And collected
और उसने जमा किया
fa-awʿā
فَأَوْعَىٰٓ
and hoarded
फिर उसने समेट कर रखा

Transliteration:

W jama'a fa aw'aa (QS. al-Maʿārij:18)

English Sahih International:

And collected [wealth] and hoarded. (QS. Al-Ma'arij, Ayah १८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और (धन) एकत्र किया और सैंत कर रखा (अल-मारिज, आयत १८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जिन्होंने (दीन से) पीठ फेरी और मुँह मोड़ा और (माल जमा किया)

Azizul-Haqq Al-Umary

वह पुकारेगी उसे, जिसने पीछा दिखाया[1] तथा मुँह फेरा।