Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत ६९

Qur'an Surah Al-A'raf Verse 69

अल-आराफ़ [७]: ६९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَوَعَجِبْتُمْ اَنْ جَاۤءَكُمْ ذِكْرٌ مِّنْ رَّبِّكُمْ عَلٰى رَجُلٍ مِّنْكُمْ لِيُنْذِرَكُمْۗ وَاذْكُرُوْٓا اِذْ جَعَلَكُمْ خُلَفَاۤءَ مِنْۢ بَعْدِ قَوْمِ نُوْحٍ وَّزَادَكُمْ فِى الْخَلْقِ بَصْۣطَةً ۚفَاذْكُرُوْٓا اٰلَاۤءَ اللّٰهِ لَعَلَّكُمْ تُفْلِحُوْنَ (الأعراف : ٧)

awaʿajib'tum
أَوَعَجِبْتُمْ
Do
क्या भला ताज्जुब हुआ तुम्हें
an
أَن
you wonder
कि
jāakum
جَآءَكُمْ
that
आई तुम्हारे पास
dhik'run
ذِكْرٌ
has come to you
एक नसीहत
min
مِّن
a reminder
तुम्हारे रब की तरफ़ से
rabbikum
رَّبِّكُمْ
from
तुम्हारे रब की तरफ़ से
ʿalā
عَلَىٰ
your Lord
एक शख़्स पर
rajulin
رَجُلٍ
on
एक शख़्स पर
minkum
مِّنكُمْ
a man
तुम में से
liyundhirakum
لِيُنذِرَكُمْۚ
among you
ताकि वो डराए तुम्हें
wa-udh'kurū
وَٱذْكُرُوٓا۟
that he may warn you?
और याद करो
idh
إِذْ
And remember
जब
jaʿalakum
جَعَلَكُمْ
when
उसने बनाया तुम्हें
khulafāa
خُلَفَآءَ
He made you
जानशीन
min
مِنۢ
successors
बाद
baʿdi
بَعْدِ
after
बाद
qawmi
قَوْمِ
(the) people
क़ौमे
nūḥin
نُوحٍ
(of) Nuh
नूह के
wazādakum
وَزَادَكُمْ
and increased you
और उसने ज़्यादा दी तुम्हें
فِى
in
तख़्लीक़ में
l-khalqi
ٱلْخَلْقِ
the stature
तख़्लीक़ में
baṣ'ṭatan
بَصْۜطَةًۖ
extensively
फ़राख़ी/फैलाव
fa-udh'kurū
فَٱذْكُرُوٓا۟
So remember
पस याद करो
ālāa
ءَالَآءَ
(the) Bounties
नेअमतों को
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह की
laʿallakum
لَعَلَّكُمْ
so that you may
ताकि तुम
tuf'liḥūna
تُفْلِحُونَ
succeed"
तुम फलाह पा जाओ

Transliteration:

awa 'ajibtum an jaaa'akum zikrum mir Rabbikum 'alaa rajulim minkum liyunzirakum; wazkurooo iz ja'alakum khulafaaa'a mim ba'di qawmi noohinw wa zaadakum filkhalqi bastatan fazkurooo aalaaa'al laahi la'allakum tuflihoon (QS. al-ʾAʿrāf:69)

English Sahih International:

Then do you wonder that there has come to you a reminder from your Lord through a man from among you, that he may warn you? And remember when He made you successors after the people of Noah and increased you in stature extensively. So remember the favors of Allah that you might succeed." (QS. Al-A'raf, Ayah ६९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

'क्या (तुमने मुझे झूठा समझा) और तुम्हें इसपर आश्चर्य हुआ कि तुम्हारे पास तुम्हीं में से एक आदमी के द्वारा तुम्हारे रब की नसीहत आई, ताकि वह तुम्हें सचेत करे? और याद करो, जब उसने नूह की क़ौम के पश्चात तुम्हें उसका उत्तराधिकारी बनाया और शारीरिक दृष्टि से भी तुम्हें अधिक विशालता प्रदान की। अतः अल्लाह की सामर्थ्य के चमत्कारो को याद करो, ताकि तुम्हें सफलता प्राप्त हो।' (अल-आराफ़, आयत ६९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

क्या तुम्हें इस पर ताअज्जुब है कि तुम्हारे परवरदिगार का हुक्म तुम्हारे पास तुम्ही में एक मर्द (आदमी) के ज़रिए से (आया) कि तुम्हें (अजाब से) डराए और (वह वक्त) याद करो जब उसने तुमको क़ौम नूह के बाद ख़लीफा (व जानशीन) बनाया और तुम्हारी ख़िलाफ़त में भी बहुत ज्यादती कर दी तो ख़ुदा की नेअमतों को याद करो ताकि तुम दिली मुरादे पाओ

Azizul-Haqq Al-Umary

क्या तुम्हें इसपर आश्चर्य हो रहा है कि तुम्हारे पालनहार की शिक्षा, तुम्हीं में से एक पुरुष द्वारा तुम्हारे पास आ गई है, ताकि वह तुम्हें सावधान करे? तथा याद करो कि अल्लाह ने नूह़ की जाति के पश्चात तुम्हें धरती में अधिकार दिया है और तुम्हें अधिक शारीरिक बल दिया है। अतः अल्लाह के पुरस्कारों को याद[1] करो। संभवतः तुम सफल हो जाओगे।