Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत ६८

Qur'an Surah Al-A'raf Verse 68

अल-आराफ़ [७]: ६८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اُبَلِّغُكُمْ رِسٰلٰتِ رَبِّيْ وَاَنَا۠ لَكُمْ نَاصِحٌ اَمِيْنٌ (الأعراف : ٧)

uballighukum
أُبَلِّغُكُمْ
I convey to you
मैं पहुँचाता हूँ तुम्हें
risālāti
رِسَٰلَٰتِ
Messages
पैग़ामात
rabbī
رَبِّى
(of) my Lord
अपने रब के
wa-anā
وَأَنَا۠
and I am
और मैं
lakum
لَكُمْ
to you
तुम्हारे लिए
nāṣiḥun
نَاصِحٌ
an adviser -
ख़ैरख़्वाह हूँ
amīnun
أَمِينٌ
trustworthy
अमानतदार हूँ

Transliteration:

Uballighukum Risaalaati Rabbee wa ana lakum naasihun ameen (QS. al-ʾAʿrāf:68)

English Sahih International:

I convey to you the messages of my Lord, and I am to you a trustworthy adviser. (QS. Al-A'raf, Ayah ६८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

'तुम्हें अपने रब के संदेश पहुँचता हूँ और मैं तुम्हारा विश्वस्त हितैषी हूँ (अल-आराफ़, आयत ६८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

मैं तुम्हारे पास तुम्हारे परवरदिगार के पैग़ामात पहँचाए देता हूँ और मैं तुम्हारा सच्चा ख़ैरख्वाह हूँ

Azizul-Haqq Al-Umary

मैं तुम्हें अपने पालनहार का संदेश पहुँचा रहा हूँ और वास्तव में मैं तुम्हारा भरोसा करने योग्य शिक्षक हूँ।