Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत ६०

Qur'an Surah Al-A'raf Verse 60

अल-आराफ़ [७]: ६० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ الْمَلَاُ مِنْ قَوْمِهٖٓ اِنَّا لَنَرٰىكَ فِيْ ضَلٰلٍ مُّبِيْنٍ (الأعراف : ٧)

qāla
قَالَ
Said
कहा
l-mala-u
ٱلْمَلَأُ
the chiefs
सरदारों ने
min
مِن
of
उसकी क़ौम में से
qawmihi
قَوْمِهِۦٓ
his people
उसकी क़ौम में से
innā
إِنَّا
"Indeed, we
बेशक हम
lanarāka
لَنَرَىٰكَ
surely see you
अलबत्ता हम देखते हैं तुझे
فِى
in
गुमराही में
ḍalālin
ضَلَٰلٍ
error"
गुमराही में
mubīnin
مُّبِينٍ
clear"
खुली-खुली

Transliteration:

Qaalal mala-u min qaw miheee innaa lanaraaka fee dalaalim mubeen (QS. al-ʾAʿrāf:60)

English Sahih International:

Said the eminent among his people, "Indeed, we see you in clear error." (QS. Al-A'raf, Ayah ६०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसकी क़ौम के सरदारों ने कहा, 'हम तो तुम्हें खुली गुमराही में पड़ा देख रहे है।' (अल-आराफ़, आयत ६०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो उनकी क़ौम के चन्द सरदारों ने कहा हम तो यक़ीनन देखते हैं कि तुम खुल्लम खुल्ला गुमराही में (पड़े) हो

Azizul-Haqq Al-Umary

उसकी जाति के प्रमुखों ने कहाः हमें लगता है कि तुम खुले कुपथ में पड़ गये हो।