Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत ३८

Qur'an Surah Al-A'raf Verse 38

अल-आराफ़ [७]: ३८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ ادْخُلُوْا فِيْٓ اُمَمٍ قَدْ خَلَتْ مِنْ قَبْلِكُمْ مِّنَ الْجِنِّ وَالْاِنْسِ فِى النَّارِۙ كُلَّمَا دَخَلَتْ اُمَّةٌ لَّعَنَتْ اُخْتَهَا ۗحَتّٰٓى اِذَا ادَّارَكُوْا فِيْهَا جَمِيْعًا ۙقَالَتْ اُخْرٰىهُمْ لِاُوْلٰىهُمْ رَبَّنَا هٰٓؤُلَاۤءِ اَضَلُّوْنَا فَاٰتِهِمْ عَذَابًا ضِعْفًا مِّنَ النَّارِ ەۗ قَالَ لِكُلٍّ ضِعْفٌ وَّلٰكِنْ لَّا تَعْلَمُوْنَ (الأعراف : ٧)

qāla
قَالَ
He (will) say
वो फ़रमाएगा
ud'khulū
ٱدْخُلُوا۟
"Enter
दाख़िल हो जाओ
فِىٓ
among
जमाअतों में
umamin
أُمَمٍ
(the) nations
जमाअतों में
qad
قَدْ
(who)
तहक़ीक़
khalat
خَلَتْ
passed away
जो गुज़र चुकी हैं
min
مِن
from
तुम से पहले
qablikum
قَبْلِكُم
before you
तुम से पहले
mina
مِّنَ
of
जिन्न व इन्स में से
l-jini
ٱلْجِنِّ
the jinn
जिन्न व इन्स में से
wal-insi
وَٱلْإِنسِ
and the men
जिन्न व इन्स में से
فِى
in
आग में
l-nāri
ٱلنَّارِۖ
the Fire"
आग में
kullamā
كُلَّمَا
Every time
जब कभी
dakhalat
دَخَلَتْ
entered
दाख़िल होगी
ummatun
أُمَّةٌ
a nation
कोई जमाअत
laʿanat
لَّعَنَتْ
it cursed
लानत करेगी
ukh'tahā
أُخْتَهَاۖ
its sister (nation)
अपनी बहन को
ḥattā
حَتَّىٰٓ
until
यहाँ तक कि
idhā
إِذَا
when
जब
iddārakū
ٱدَّارَكُوا۟
they had overtaken one another
वो जमा हो जाऐंगे
fīhā
فِيهَا
in it
उसमें
jamīʿan
جَمِيعًا
all
सबके सब
qālat
قَالَتْ
(will) say
कहेगी
ukh'rāhum
أُخْرَىٰهُمْ
(the) last of them
पिछली उनकी
liūlāhum
لِأُولَىٰهُمْ
about the first of them
अपनी पहली को
rabbanā
رَبَّنَا
"Our Lord
ऐ हमारे रब
hāulāi
هَٰٓؤُلَآءِ
these
ये हैं वो लोग
aḍallūnā
أَضَلُّونَا
misled us
जिन्होंने गुमराह किया हमें
faātihim
فَـَٔاتِهِمْ
so give them
पस दे इन्हें
ʿadhāban
عَذَابًا
punishment
अज़ाब
ḍiʿ'fan
ضِعْفًا
double
दोगुना
mina
مِّنَ
of
आग से
l-nāri
ٱلنَّارِۖ
the Fire"
आग से
qāla
قَالَ
He (will) say
वो फ़रमाएगा
likullin
لِكُلٍّ
"For each
हर एक के लिए
ḍiʿ'fun
ضِعْفٌ
(is) a double
दोगुना है
walākin
وَلَٰكِن
[and] but
और लेकिन
لَّا
not
नहीं तुम जानते
taʿlamūna
تَعْلَمُونَ
you know"
नहीं तुम जानते

Transliteration:

Qaalad khuloo feee umamin qad khalat min qablikum minal jinni wal insifin naari kullamaa dakhalat ummatul la'anat ukhtahaa hattaaa izad daarakoo feehaa jamee'an qaalat ukhraahum li oolaahum Rabbannaa haaa'u laaa'i adalloonaa fa aatihim 'azaaban di'fam minan naari qaala likullin di funw wa laakil laa ta'lamoon (QS. al-ʾAʿrāf:38)

English Sahih International:

[Allah] will say, "Enter among nations which had passed on before you of jinn and mankind into the Fire." Every time a nation enters, it will curse its sister until, when they have all overtaken one another therein, the last of them will say about the first of them, "Our Lord, these had misled us, so give them a double punishment of the Fire." He will say, "For each is double, but you do not know." (QS. Al-A'raf, Ayah ३८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वह कहेगा, 'जिन्न और इनसान के जो गिरोह तुमसे पहले गुज़रे हैं, उन्हीं के साथ सम्मिलित होकर तुम भी आग में प्रवेश करो।' जब भी कोई जमाअत प्रवेश करेगी, तो वह अपनी बहन पर लानत करेगी, यहाँ तक कि जब सब उसमें रल-मिल जाएँगे तो उनमें से बाद में आनेवाले अपने से पहलेवाले के विषय में कहेंगे, 'हमारे रब! हमें इन्हीं लोगों ने गुमराह किया था; तो तू इन्हें आग की दोहरी यातना दे।' वह कहेगा, 'हरेक के लिए दोहरी ही है। किन्तु तुम नहीं जानते।' (अल-आराफ़, आयत ३८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(तब ख़ुदा उनसे) फरमाएगा कि जो लोग जिन व इन्स के तुम से पहले बसे हैं उन्हीं में मिलजुल कर तुम भी जहन्नुम वासिल हो जाओ (और ) अहले जहन्नुम का ये हाल होगा कि जब उसमें एक गिरोह दाख़िल होगा तो अपने साथी दूसरे गिरोह पर लानत करेगा यहाँ तक कि जब सब के सब पहुंच जाएगें तो उनमें की पिछली जमात अपने से पहली जमाअत के वास्ते बदद्आ करेगी कि परवरदिगार उन्हीं लोगों ने हमें गुमराह किया था तो उन पर जहन्नुम का दोगुना अज़ाब फरमा (इस पर) ख़ुदा फरमाएगा कि हर एक के वास्ते दो गुना अज़ाब है लेकिन (तुम पर) तुफ़ है तुम जानते नहीं

Azizul-Haqq Al-Umary

अल्लाह का आदेश होगा कि तुम भी प्रवेश कर जाओ, उन समुदायों में, जो तुमसे पहले के जिन्नों और मनुष्यों में से नरक में। जब भी कोई समुदाय नरक में प्रवेश करेगा, तो अपने समान दूसरे समुदाय को धिक्कार करेगा, यहाँ तक कि जब उसमें सब एकत्र हो जायेंगे, तो उनका पिछला अपने पहले के लिए कहेगाः हे हमारे पालनहार! इन्होंने ही हमें कुपथ किया है। अतः इन्हें दुगनी यातना दे। वह (अल्लाह) कहेगाः तुममें से प्रत्येक के लिए दुगनी यातना है, परन्तु तुम्हें ज्ञान नहीं।